20 June 2025
Credit: Instagram
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों की शादी को 24 साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी उनका रिश्ता अटूट है.
बता दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने साल 2001 में शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की थी. दोनों की शादी काफी इंटीमेट तरीके से हुई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विंकल और अक्षय के वेडिंग फंक्शन में सिर्फ 50 गेस्ट ही शामिल हुए थे. उनकी मेहंदी का फंक्शन भी इतनी सीक्रेटली हुआ था कि घर पहुंचने तक मेहंदी आर्टिस्ट को भी नहीं पता था कि आखिर दुल्हन कौन है?
ट्विंकल खन्ना को जानी-मानी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा ने शादी की मेहंदी लगाई थी. हाल ही में उन्होंने यूट्यूब चैनल मेरी सहेली संग बातचीत में अक्षय और ट्विंकल की शादी की डिटेल्स साझा की.
वीणा नागड़ा ने बताया कि ट्विंकल ने खुद ही शादी से एक दिन पहले उन्हें कॉल करके बुलाया था. वीणा नागड़ा बोलीं- मैं ट्विंकल खन्ना को कभी नहीं भूलूंगी, क्योंकि उन्होंने अपनी ब्राइडल मेहंदी के लिए खुद ही मुझे कॉल करके बुलाया था.
ट्विंकल ने कॉल करके कहा था- आपको दुल्हन की मेहंदी के लिए कल आना होगा. दुल्हन के साथ 10 लोगों को भी मेहंदी लगानी होगी.
ट्विंकल ने मुझे शादी से सिर्फ एक दिन पहले ही कॉल किया था. तब मुझे नहीं पता था जो मुझे कॉल कर रही हैं, वो ट्विंकल ही हैं.
कहां जाना है...हमें उनकी सही लोकेशन भी पता नहीं थी. हमें किसी दूसरे का एड्रेस दिया गया था. हम जब वहां पहुंचे तो एक कार ने हमें वहां से पिक किया और वो कार हमें ट्विंकल के घर लेकर गई.
वीणा नागड़ा ने बताया कि जब उन्होंने दरवाजे पर पहुंचकर घंटी बजाई थी तो ट्विंकल की मां और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने उनका घर में वेलकम किया था.
खास बात ये है कि घर तक पहुंचने पर भी वीणा नागड़ा को नहीं पता था कि आखिर दुल्हन कौन है. बाद में फिर ट्विंकल ने खुद उन्हें इस बारे में बताया था.
वीणा नागड़ा बोलीं- जब मैं उनके घर पहुंची तो डिंपल कपाड़िया ने दरवाजा खोलकर मेरा स्वागत किया था. ट्विंकल खन्ना आकर मेहंदी के डिजाइन चेक करने लगी थीं, तो मुझे लगा था कि शायद उनकी दोस्त की शादी होगी.
ट्विंकल उस समय शॉर्ट्स पहने हुए थीं, तभी उन्होंने बोला- ये मेरी शादी है और मुझे ब्राइडल मेहंदी लगवानी है. मैं हैरान रह गई थी. ट्विंकल ने मुझे ये भी बताया था कि उनकी शादी उसी दिन होनी है. मेहंदी सुबह में लगी थी. मैं सोच रही थी मेहंदी शाम तक कैसे रच पाएगी.
हालांकि, कम टाइम मिलने पर भी मेहंदी समय पर लग गई थी. शाम के 5-6 बजे तक ट्विंकल ने मेहंदी हटा दी थी. लेकिन अगले दिन तक ट्विंकल की मेहंदी का रंग काफी गहरा हो गया था. उन्होंने मुझे कॉल करके कहा था- वीणा जी, मेहंदी बहुत डार्क हो गई है.