मां डिंपल की सलाह पर शादी से पहले अक्षय संग लिवइन में रहीं ट्विंकल, बताई वजह

Credit: Instagram

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं. इनकी लव स्टोरी लगभग हर फैन को पता है, पर क्या ये जानते हैं कि शादी से पहले ट्विंकल, अक्षय संग लिवइन में रही थीं? 

लिवइन में रहीं थीं ट्विंकल 

Tweak India सेशन में मसाबा गुप्ता से बातचीत के दौरान ट्विंकल ने खुद इस बात का खुलासा किया है. 

ट्विंकल बताती हैं कि जब उन्होंने अपने पापा राजेश खन्ना से कहा कि वो अक्षय कुमार से शादी करना चाहती हैं, तो उन्होंने छानबीन के बाद रिश्ते के लिए हां कह दिया था. 

वहीं डिंपल कपाड़िया ने उन्हें सलाह दी कि वो शादी से पहले दो साल तक लिव इन में रहें. अगर इस बीच दोनों की सही बनती है, तो शादी कर लेनी चाहिए. 

उस समय डिंपल ने ट्विंकल से कहा- मैंने शादी की है, तो मुझे पता है कि रिश्ते में किसी तरह की चीजें होती हैं. 

ट्विंकल का कहना है कि उनकी मां डिंपल ने उन्हें और उनकी बहन को सिंगल हैंडेड पाला है. उन्होंने ज्यादा दुनिया देखी थी. इसलिए उन्होंने ऐसी सलाह दी.

 बता दें कि अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात एक मैगजीन शूट के दौरान हुई थी. दोनों की दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे को दिल दे बैठे. 

इसके बाद 2001 में कपल ने शादी करके अपनी लाइफ का नया सफर शुरू किया.