मां बनने के बाद खोया वजूद! बेटे को फीड करा रही थीं ट्विंकल, पति अक्षय ने कही ऐसी बात 

13 MAY 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना अपनी बातों के कहने से हिचकती नहीं हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने ब्लॉग्स के जरिए कुछ ना कुछ शेयर करती हैं. 

ट्विंकल बनीं 'गाय'

ट्विंकल ने अपने हालिया आर्टिकल में लिखा कि कैसे मां बनने के बाद वो जैसे अपना वजूद ही खो बैठी थीं. 

उन्हें पति अक्षय कुमार ने एक गाय से कम्पेयर कर दिया था. उस दौरान वो अपने बेटे आरव को फीड करा रही थीं. 

ट्विंकल ने लिखा- मेरे मदरहुड की शुरुआत तब हुई थी जब मेरा बेटा आरव 2002 में पैदा हुआ था. 

इस वक्त मेरे पति अक्षय कुमार ने घर पर आए एक विजिटर को कहा मैं नहीं मिल सकती हूं, क्योंकि मैं Milking (दूध निकालना) कर रही हूं.

अपने शब्दों के जरिए एकदम से उन्होंने मुझे एक हॉट लड़की से एक गाय में बदल दिया था.  

ट्विंकल ने आगे लिखा- हमें ब्रेस्ट फीड जरूर कराना चाहिए लेकिन इनका शेप नहीं बिगाड़ना चाहिए. मां का फर्ज जरूर निभाना चाहिए. 

एक मां होने के नाते हमें अपने बच्चों को पोषक तत्वों का सही मेल खिलाना चाहिए और उनके बचे हुए भोजन को खाने से बचना चाहिए ताकि हमारी कमर पहले जैसी हो जाए. 

ट्विंकल ने कहा कि हमें सारी जिम्मेदारी उनके साथ आर्मी अफसर बनकर नहीं बल्कि एक जेंटल पेरेंटिंग के तहत करनी चाहिए.