ट्विंकल खन्ना अक्सर कोई ना कोई बात शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपने बड़े बेटे आरव के साथ अपने रिश्ते पर बात की है.
Credit: Twinkle Khanna Instagram
उन्होंने बताया है कि उन्हें हाल ही में इस बात का एहसास हुआ कि उनका बेटा आरव वाकई में बड़ा हो गया है.
Credit: Twinkle Khanna Instagram
ट्विंकल बोलीं- जब उन्होंने अपने हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट से कॉन्टैक्ट किया और पूछा कि 21 साल के बेटे आरव और 11 साल की बेटी नितारा कितनी बार डॉक्टर से मिलने आए हैं.
Credit: Twinkle Khanna Instagram
तो एजेंट ने उनसे कहा कि वह नितारा के बारे में तो बता सकते हैं क्योंकि वह नाबालिग है, लेकिन आरव के बारे में कोई डिटेल नहीं दे सकते.
Credit: Twinkle Khanna Instagram
क्योंकि वे अब राइट टू प्राइवेसी के साथ एक एडल्ट है. उनकी बातें प्राइवेट रखना उनकी ड्यूटी है.
Credit: Twinkle Khanna Instagram
ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया कि उन्हें यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपने बेटे को फोन करके अपने अकाउंट का पासवर्ड बताने के लिए कहा.
Credit: Twinkle Khanna Instagram
लेकिन आरव ने भी उन्हें रूडली जवाब दिया और कहा कि, 'मां मैंने साल में सिर्फ चार बार मुलाकात की है और आप यह जानती हैं. क्योंकि आपने ही जोर देकर भेजा था!
Credit: Twinkle Khanna Instagram
मैं आपके सवालों का खुशी-खुशी जवाब दे सकता हूं लेकिन, मैं आपको अपना पासवर्ड नहीं दे रहा हूं. मैं 21 साल का हूं, 12 साल का नहीं और मैं अपनी चीजें खुद संभाल सकता हूं.'
Credit: Twinkle Khanna Instagram
ट्विंकल को ये सुनकर बुरा लगा और उन्होंने अक्षय से बात की. तब पति ने समझाया और उन्हें रियलाइज हुआ कि वो भी तो अपनी मां डिंपल के साथ यही करती आई हैं.
Credit: Twinkle Khanna Instagram