16 July 2025
Photo: Instagram @twinklerkhanna
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट और लवेबल कपल हैं. दोनों के प्यार और केमिस्ट्री पर फैंस फिदा रहते हैं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार इन दिनों वेकेशन पर हैं. इस दौरान कपल ने लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच भी एन्जॉय किया.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अब ट्विंकल ने पति अक्षय संग अपने खास मोमेंट्स शेयर किए हैं. एक फोटो में दोनों एक दूसरे संग कुछ चिटचैट करते हुए दिखाई दिए. ट्विंकल पति को निहारती दिखीं, जबकि अक्षय मुस्कुराते नजर आए.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
दूसरी फोटो एक्ट्रेस ने ग्राउंड की शेयर की. वहीं, तीसरी तस्वीर में अक्षय और ट्विंकल दोनों स्टैंड्स में बैठे मैच एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
फोटोज के साथ ट्विंकल ने खास कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने बताया कि अब वो भी क्रिकेट की नई भक्त बन चुकी हैं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
कैप्शन में ट्विंकल खन्ना ने लिखा- जल्दबाजी में किया गया ब्रेकफास्ट और क्रिकेट का पूरा दिन. मैंने पहली बार देखा कि 22 खिलाड़ी एक बॉल के पीछे दौड़ रहे हैं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
'क्रिकेट वाकई में एक धर्म की तरह है और किसे पता है कि शायद मैं भी इसकी नई भक्त बन जाऊं. मैंने सभी विकेट, रन्स और नॉनस्टॉप एक्साइटमेंट को एन्जॉय किया है.'
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अक्षय कुमार के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'भूत बंगला', 'वेलकम टू द जंगल' और मच-अवेटेड फिल्म 'हेरा फेरी-3' में दिखेंगे. अक्षय की 'जॉली एलएलबी 3' भी पाइपलाइन में हैं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna