15 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

48 साल की ये एक्ट्रेस उम्र को देती है मात, ब्लू को-ऑर्ड सेट में दिखा बॉसी लुक

ट्विंकल का ब्लू ड्रेस में जलवा

अक्षय कुमार की पत्नी, एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

पर बहुत कम ऐसा होता है, जब इन्हें किसी इवेंट में शामिल होते देखा जाए. 

सोर्स- योगेन शाह

हाल ही में ट्विंकल कालाघोड़ा इवेंट में एक जूलरी स्टोर लॉन्च पर नजर आईं. 

सोर्स- योगेन शाह

इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू को-ऑर्ड सेट पहना था जो साटिन मटीरियल का बना था. 

सोर्स- योगेन शाह

इसके साथ गोल्डन हील्स ट्विंकल ने कैरी की हुई थीं. न्यूड मेकअप और खुले बाल लुक को कम्प्लीट कर रहे थे. 

सोर्स- योगेन शाह

नेक में ट्विंकल ने बहुत हल्की जलूरी पहनी थी. जो इनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही थी. 

सोर्स- योगेन शाह

ट्विंकल की फिटनेस और स्किन को देखकर कोई कह नहीं सकता कि उनकी उम्र 48 साल है. और वह दो बच्चों की मां हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

फैन्स को ट्विंकल का लुक काफी पसंद आया है. इनकी भर-भरकर वे तारीफ कर रहे हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

वैसे ट्विंकल भी बहुत कम इस तरह की स्टाइलिंग कैरी करती नजर आती हैं. 

सोर्स- योगेन शाह