22 अप्रैल 2025
क्रेडिट: गेटी/रॉयटर्स/इंस्टाग्राम
हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'ट्वाइलाइट' की हीरोइन रहीं Kristen Stewart ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर Dylan Meyers से शादी रचा ली है.
Dylan Meyers और क्रिस्टन स्टीवर्ट ने 20 अप्रैल, रविवार को ईस्टर के खास मौके पर एक दूसरे का हाथ थामा और जन्मों साथ रहने की कसमें खाईं.
क्रिस्टन ने लॉस एंजलिस स्थित मेक्सिकन रेस्टोरेंट कसिता देल कैंपों में इंटीमेट सेरेमनी में शादी की. एक हफ्ते पहले ही उन्हें कोर्ट से अपना मैरिज लाइसेंस मिला था.
वायरल हुई तस्वीरों में क्रिस्टन और डिलेन को एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर गले लगते देखा जा सकता है. इस वेडिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस एशली बेंसन और उनके हसबैंड ब्रैंडन डेविस पहुंचे थे.
क्रिस्टन ने फिल्म 'ट्वाइलाइट' के बाद एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन को डेट करना शुरू किया था. रॉबर्ट से ब्रेकअप के बाद कुछ सालों उनकी जिंदगी में Dylan Meyers आई थीं.
साल 2019 में क्रिस्टन और Dylan Meyers ने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया था. इसके बाद 2021 में डिलेन ने क्रिस्टन को शादी के प्रपोज किया था.
35 साल की क्रिस्टन स्टीवर्ट ने पिछले साल की खुलासा किया था कि वो गर्लफ्रेंड डिलेन संग बच्चे करने का प्लान बना रही हैं. अब दोनों अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रख चुकी हैं.
क्रिस्टन स्टीवर्ट ने 8 साल की उम्र में हॉलीवुड में कदम रखा था. उन्हें फिल्म 'ट्वाइलाइट' से पहचान मिली. 2021 में आई फिल्म 'स्पेंसर' में उन्हें प्रिंसेस डायना के रोल में देखा गया. इसके लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला था.