पर्दे पर रोमांस, पर ऑफस्क्रीन लड़ते थे ये TV स्टार्स, सेट पर बंद रही बातचीत!

12  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'मीत' के लीड एक्टर्स आशी सिंह-शगुन पांडे के बीच अनबन की खबरें हैं. सुनने में आया है ऑफस्क्रीन दोनों एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते. 

ऑफस्क्रीन स्टार्स के बिगड़े रिश्ते

झगड़े की खबर तूल पकड़ने के बाद आशी सिंह का रिएक्शन आया. उनके मुताबिक, शगुन से कोई पंगा नहीं हुआ है. दोनों के बीच सब ठीक है. 

आशी की बात में कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं. लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है जब टीवी की हिट जोड़ियों के बीच ऑफस्क्रीन रिश्ते अच्छे नहीं रहे.

अनुपमा के लीड एक्टर रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच भी कोल्ड वॉर की खबरें रहीं. हालांकि दोनों इससे हमेशा इनकार ही करते नजर आए.

हिना खान-करण मेहरा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीड रोल प्ले किया था. पर्दे की ये हिट जोड़ी रियल में फ्लॉप थी. दोनों सेट पर बात नहीं करते थे. उनके बीच बस प्रोफेशनल रिश्ता था.

दीपिका सिंह और अनस राशिद ने शो 'दिया और बाती हम' में पति पत्नी का रोल निभाया था. उनके बीच ऑफस्क्रीन टेंशन रही. खबरें थीं दीपिका ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाते हुए अनस को थप्पड़ जड़ दिया था.

शो जोधा अकबर में परिधि शर्मा-रजत टोकस की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई. लेकिन ऑफस्क्रीन उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे.

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई सभी जानते हैं. दोनों ने शो 'दिल से दिल तक' में काम किया था. पहले उनके बीच अच्छी दोस्ती हुई. फिर बड़ा कलेश हुआ. 

दोनों ने पब्लिकली एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा था. बिग बॉस 13 में उनकी दुश्मनी सभी ने देखी. हालांकि ऑनस्क्रीन वे मैजिकल थे. 

'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी ने प्रेरण और सिजेन खान ने अनुराग का रोल किया था. पर्दे पर वे काफी पसंद किए गए, लेकिन रियल में उनकी जरा भी नहीं बनती थी.