'हीरामंडी' में सितारों की फौज, लेकिन किसी से कम नहीं TV स्टार्स, लूट रहे वाहवाही 

9 May 2024

Credit: Instagram

संजय लीला भंसाली ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हीरामंडी से डेब्यू किया और छा गए. अनगिनत सितारों से सजी इस सीरीज के हर किरदार की चर्चा हो रही है.

हीरामंडी में टीवी सितारे

लीड रोल में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शेखर सुमन, फरदीन खान जैसे सितारे नजर आए.

लेकिन टैलेंटेड सितारों की इस भीड़ में टीवी कलाकरों ने भी अपना रौला मचाया. ऐसी उम्दा एक्टिंग दिखाई कि हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. जानते हैं उनके बारे में.

संजीदा शेख ने शो में वहीदा का रोल प्ले किया. क्या होगा निम्मो का, कयामत, पिया का घर प्यारा लगे, एक हसीना थी जैसे कई शोज में वो दिखीं.

म्यूजिक वीडियो, पंजाबी, कन्नड़, तमिल फिल्म की. लेकिन वहीदा के रोल ने जो पहचान उन्हें दिलाई है, वो शायद ही 'निम्मो' के अलावा किसी किरदार से मिली.

जेसन शाह ने हीरामंडी में कार्टराइट का रोल किया. बहुत कम लोग जानते होंगे ये वही हैंडसम हंक जेसन हैं जिसने बिग बॉस 10 में पार्टिसिपेट किया था.

वो चंद्रशेखर, झांसी की रानी, स्वराज, बैरिस्टर बाबू जैसे शो में ब्रिटिश ऑफिसर का रोल कर चुके हैं. हीरामंडी के बाद उनके करियर का ग्राफ हाई होने वाला है.

वैष्णवी गनात्रा ने हीरामंडी में यंग वहीदा का रोल निभाया. वो हमारी वाली गुडन्यूज, रक्षाबंधन, रसल अपने भाई की ढाल, वो तो है अलबेला, नागिन 6 में दिखी हैं.

श्रुति शर्मा ने सायमा का रोल दमदार निभाया. वो इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार की कंटेस्टेंट थीं. सीरियल गठबंधन, नजर, ये जादू है जिन का, नमक इश्क का में दिखीं.

जयती भाटिया ने मल्लिकाजान की नौकरानी फत्तो का किरदार निभाया. टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से उन्हें फेम मिला था. वो निर्मला भारद्वाज, माताजी के रोल में दिखी थीं.

जयती ने नामकरण, ससुराल गेंदा फूल, बात हमारी पक्की है, कसौटी जिंदगी की, कन्यादान, जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे सीरियल कर शोहरत पाई.