टॉप शोज को फेमस एक्टर्स ने छोड़ा, किसकी गिरी TRP, कौन आज भी हिट? 

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस को बड़ा झटका मिला है. पहले ऐश्वर्या शर्मा ने शो छोड़ा. अब तीन और एक्टर्स अलविदा कहने वाले हैं.

टीवी शो को इन स्टार्स ने कहा बाय

लीड एक्टर्स आयशा सिंह (सई), नील भट्ट (विराट) और हर्षद अरोड़ा (सत्या) शो बीच में छोड़कर जा रहे हैं. शो में जल्द 20 साल का लीप आएगा.

क्योंकि कहानी आगे बढ़ेगी, नए चेहरे दिखेंगे, इसलिए पुराने लीड एक्टर्स शो को अलविदा कह रहे हैं. मगर फेमस एक्टर्स के यूं शो छोड़ने से मेकर्स को नुकसान नहीं होगा?

टीआरपी में टॉप पर रहने वाले इस शो की परफॉर्मेंस गिरेगी या संभल जाएगी, जल्द मालूम पड़ेगा. वैसे पहले भी कई पॉपुलर शोज इन हालातों से गुजर चुके हैं.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को हिना खान और करण मेहरा ने बीच में छोड़ा था. उनके जाने से शुरुआत में टीआरपी डगमगाई थी. लेकिन बाद में नई कास्ट फैंस की चहेती बन गई.

बालिका वधू में प्रत्युषा बनर्जी को तोरल रास्पुत्र ने आनंदी के रोल में रिप्लेस किया था. लेकिन लोग उन्हें स्वीकार नहीं कर पाए और शो आखिरी दिनों में बुरी तरह पिटा.

तारक मेहता शो की जान दिशा वकानी अबतक शो में नहीं लौटीं. लेकिन दयाबेन की गौरमौजूदगी में भी मेकर्स उनके इर्द गिर्द ट्रैक बुनकर ऑडियंस को अच्छा बेवकूफ बनाते हैं.

तभी तो शो दयाबेन के ना होने पर भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. टीआरपी की टॉप 10 रेस में शो काबिज रहता है.

कुमकुम भाग्य से शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा का ट्रैक खत्म होने के बाद भी शो टीआरपी में बना रहता है. 

शिल्पा शिंदे, सौम्या टंडन के सीरियल 'भाभीजी घर पर है' छोड़ने पर फैंस टूट गए थे. शुरुआत में शो की टीआरपी गिरी थी. मगर शो सर्वाइव कर गया.

इन शोज की जर्नी देख समझ आता है अगर कहानी इंप्रेसिव है, तो लोग नए चेहरों को अपनाने में ज्यादा समय नहीं लगाते.