22 March, 2023 Photos: Instagram

फिल्मों की कहानी चुराकर बने ये TV शोज, किसने जीती TRP, कौन हुआ फ्लॉप?

केजीएफ फिल्म पर बनेगा शो?

हिट फिल्मों या शोज को भुनाने का भला कौन ही मौका छोड़ता है. आपने भी कई टीवी शोज को बॉलीवुड फिल्मों से इंस्पायर देखा होगा.

इस लिस्ट में एक नए शो की एंट्री होने वाली है. सुनने में आया है 1000 करोड़ ग्लोबली कमाने वाली फिल्म KGF पर बेस्ड टीवी शो लाने की प्लानिंग है.

ये शो टीवी प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा बनाएंगी. लीड रोल में जिग्याशा सिंह और सिद्धार्थ अरोड़ा नजर आएंगे.

जल्द मालूम पड़ेगा, केजीएफ मूवी पर बेस्ड शो आता भी है या ये बस अफवाह है. इससे पहले जानते हैं उन शोज के बारे में जो फिल्मों पर बेस्ड रहे और इन्होंने कैसा परफॉर्म किया.

प्रिंस नरुला और रिताशा राठौड़ का शो बढ़ो बहू सुपरहिट फिल्म दम लगा के हईशा से इंस्पायर था. शो को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. इसकी टीआरपी भी हाई रही.

फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके की सरोगेसी पर बेस्ड कहानी को सीरियल दिल से दिल तक में भुनाया गया. शो हिट रहा था. सिद्धार्थ शुक्ला, जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई लीड रोल में दिखे.

फिल्म रब ने बना दी जोड़ी की बॉक्स ऑफिस सक्सेस किसी से छिपी नहीं है. शो की हिट कहानी पर सीरियल बना दो हंसों का जोड़ा. शालीन भनोट और शुभांगी अत्रे का ये शो दर्शकों को पसंद आया.

सुपरनैचुरल शो नागिन का हर सीजन लोगों ने पसंद किया है. शो का तीसरा सीजन फिल्म जानी दुश्मन से इंस्पायर था. फिल्म तो फ्लॉप रही थी. मगर नागिन 3 हिट रहा. 

सीरियल नामकरण बॉलीवुड फिल्म जख्म से इंस्पायर्ड था. महेश भट्ट की ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. शो नामकरण भी हिट रहा. लीड रोल में जैन इमाम, रीमा लागू, बरखा सेनगुप्ता दिखे थे.

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म जोधा अकबर पर भी शो बना. सीरियल का टाइटल सेम रखा गया. लीड रोल रजत टोकस और परिधि शर्मा ने प्ले किया. इस शो को अच्छी टीआरपी मिली.

इनके अलावा सीरियल लव यू जिंदगी, परदेस में है मेरा दिल, पेशवा बाजीराव, जाना ना दिल से दूर शामिल हैं.