टीवी शो पुण्यश्लोक अहिल्या बाई में एतशा संझगिरी लीड रोल प्ले कर रही हैं. अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग से वे छाई हुई हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं शो में बिना मेकअप, सफेद साड़ी और सिंपल दिखने वाली एतशा रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं.
एतशा का इंस्टा प्रोफाइल इसका सबूत है. तस्वीरों में वे अपने ऑनस्क्रीन लुक से बिल्कुल अलग दिखती हैं.
एक बार को एतशा को मेकअप, वेस्टर्न ड्रेसेज और किलर लुक में देख आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.
एतशा शो में बस साड़ी में ही नजर आती हैं. पर रियल में वे वेस्टर्न ड्रेसेज को पहनकर अपना टशन सोशल मीडिया पर दिखाती हैं.
एतशा के कई गॉर्जियस फोटोशूट वायरल हैं. जिनमें वे स्टनर लगी हैं. एतशा हर लुक में कहर बरपाती हैं.
एतशा इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं. अहिल्या बाई शो के सेट पर अक्सर फोटोज शेयर करती हैं.
रियल लाइफ में एक्ट्रेस चुलबुली हैं. एतशा को रील वीडियो बनाना बेहद पसंद है.
एक्ट्रेस मराठी और हिंदी इंडस्ट्री में बराबर काम कर रही हैं. 2018 में मराठी शो छोटी मालकिन से एतशा ने एक्टिंग डेब्यू किया.
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई से एतशा ने हिंदी टीवी डेब्यू किया है. इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर किया है. उनकी एक्टिंग को पंसद किया जा रहा है.