लगता है कि टीवी शो के मेकर्स इन दिनों अलग ही जोश में हैं. तभी तो सीरियलों में कुछ भी दिखाया जा रहा है. फैंटसी शोज में अब इच्छाधारी जानवरों का नजर आना आम बात हो गई है.
इच्छाधारी बंदर देखा?
सांप, छिपकली, बिच्छू और मगरमच्छ के बाद अब टीवी शो 'दिव्य दृष्टि' में इच्छाधारी बंदर की एंट्री भी हो गई है. जी हां, आपने सही पढ़ा. इच्छाधारी बंदर.
शो के हाल में आए एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हीरोइन को डमरू बजाते देखा जा सकता है. डमरू की आवाज सुनकर इच्छाधारी बंदर अपना असली रूप ले लेता है.
इच्छाधारी बंदर को देखकर सभी घरवाले चीखने-चिल्लाने लगते हैं. हर तरफ हंगामा मच जाता है. वहीं इच्छाधारी बंदर हर तरफ उत्पात मचाने लगता है.
जिसने भी ये एपिसोड लिखा और बनाया है उसकी हिम्मत की दाद देनी होगी, क्योंकि इसे देखने वालों के तो होश ही उड़ गए हैं. कई की तो हंसी ही नहीं रुक रही.
इच्छाधारी बंदर को देखने के बाद यूजर ने इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि आजकल सीरियल नहीं चिड़ियाघर बनाए जा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'उठा ले रे बाबा.' दूसरे ने लिखा, 'छिपकली देख ली, कानखजूरा देख लिया, भैंस और नाग-नागिन भी देख लिया, अब इच्छाधारी बंदर. और कुछ भी बाकी है?'
एक और यूजर ने लिखा, 'अब कल इच्छाधारी कॉकरोच आएगा.' एक अन्य ने कहा, 'भाई क्या देख लिया मैंने एसिड से आंखें धोनी पड़ेंगी.' और कुछ यूजर्स ने लिखा, 'ये सब इच्छाधारी डायरेक्टर के इशारों पर हो रहा है.'
इच्छाधारी बंदर के साथ-साथ टीवी पर इच्छाधारी बिल्ली की एंट्री भी हुई है. यहां शो पर दुल्हन बनी लड़की को बिल्ली में बदलते दिखाए गया था. इसे देखकर भी यूजर्स का दिमाग काफी खराब हुआ था.
टीवी शोज पर ये अजीब चीजें दिखाने का चलन काफी समय से चल रहा है. अक्सर इसकी वजह से मेकर्स को बात सुनने मिलती हैं.