भैंस ने मारी लात-गोबर में सने हाथ, गांव में टॉर्चर हुईं TV की हसीनाएं, रोती-बिलखती दिखीं

1 Aug 2025

Photo: Instagram @zeetv/kishushroff

टीवी पर 3 अगस्त से नया शो आने वाला है. विलेज थीम पर बेस्ड शो 'छोरियां चली गांव' में ग्लैमर इंडस्ट्री की 11 हसीनाओं को गांव के रंग में रंगना होगा.

टीवी हसीनाओं की देसी लाइफ

Photo: Instagram @anitahassanandani

ग्लैमर की चकाचौंध से भरी जिंदगी को छोड़कर उन्हें टिपिकल गांव में देसी बनकर रहना होगा. देसी लाइफस्टाइल को अपनाना होगा. ऐसा करने में शहरी छोरियों के पसीने निकलने वाले हैं.

Photo: Instagram @zeetv

इतना ही नहीं टीवी की एक्ट्रेसेस का रोना भी निकल गया है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आम जिंदगी के धक्के खाकर उनकी चीखें निकल रही हैं.

Photo: Instagram @zeetv

इसमें शहरी छोरियों ने भैंस का दूध निकाला, बैलगाड़ी चलाई, रोडवेज बस में सफर किया, गोबर उठाया, मुर्गियां पकड़ीं, खेती की... ये सब करने में उनके होश उड़ गए.

Photo: Instagram @zeetv

अनीता और ऐश्वर्या को वीडियो में चीख-चीखकर रोते दिखाया गया है. हसीनाओं के बीच कैटफाइट भी देखने को मिली है.  किसी को भैंस से लात पड़ी. डॉली जावेद की हालत भी टाइट हो गई है.

Photo: Instagram @zeetv

देसी लाइफ जीना इनके लिए आसान नहीं रहा है. शो का ये प्रोमो काफी दमदार है. विलेज थीम की वजह से ऑडियंस के बीच शो को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है.

Photo: Instagram @zeetv

'छोरियां चली गांव' का जबसे प्रोमो सामने आया है, इसे लेकर बज बना हुआ है. लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाली और नाजों से पलीं कृष्णा श्रॉफ भी शो का हिस्सा हैं.

Photo: Instagram @kishushroff

अनीता हसनंदानी, ऐश्वर्या खरे, चिंकी-मिकी, रमीत संधु,रेखा सुखेजा, अंजुम फकीह भी नजर आएंगी. देखना होगा ये शो ऑनएयर होने के बाद कितना बांधे रखता है.

Photo: Instagram @zeetv