TV शो में हीरो ने Ex वाइफ संग रचाई शादी, तीसरी बार बने दूल्हा-दुल्हन, Photos

11 Oct 2023

Credit: Instagram

जीटीवी का शो भाग्यलक्ष्मी फाइनली दर्शकों को गुडन्यूज देने वाला है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो पल आने वाला है.

एक हुए ऋषि-लक्ष्मी

Credit: Instagram

ऋषि (मोहित सुचांती) और लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) की शो में फिर से शादी होने वाली है. इस बार शादी में दोनों की रजामंदी है.

काफी टाइम से शो में ऋषि और लक्ष्मी की शादी के इर्द-गिर्द ट्रैक देखने को मिल रहा है. दोनों की शादी किसी और से हो रही थी.

लेकिन कहते हैं ना प्यार की जीत होती है. लक्ष्मी के प्यार ने ऋषि को हिम्मत दी. वो अपनी मां के खिलाफ जाकर लक्ष्मी को अपनी जीवन संगिनी बना रहे हैं.

आने वाले एपिसोड्स में दोनों की शादी का ट्रैक दिखाया जाएगा. यकीनन इससे ऋषि की गर्लफ्रेंड मलिष्का (मायरा मिश्रा) को जोरदार झटका लगने वाला है.

मलिष्का ने ऋषि-लक्ष्मी को दूर करने की हर कोशिश की, लेकिन उनकी जोड़ी को कोई नहीं तोड़ पाया. अब बहुत जल्द वो शो में पति पत्नी होंगे.

वैसे ये ऋषि-लक्ष्मी की दूसरी शादी होगी. उनकी पहले शादी हो चुकी है. लेकिन फिर उनका तलाक हुआ. ऋषि की शादी मलिष्का से होने वाली थी जो कि टूट गई.

तलाक के बाद भी ऋषि-लक्ष्मी में प्यार बना रहा. वैसे सबसे मजेदार बात ये है कि सीरियल में ऋषि-लक्ष्मी तीसरी बार दूल्हा दुल्हन बने हैं.