TV Serial Upcoming Twist: रेखा बताएंगी सई-विराट का भविष्य, टूटेगा अनुज-अनुपमा का रिश्ता! 

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन सीरियल्स की दुनिया में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं. जानते हैं कि आने वाले हफ्ते में आपको अपने फेवरेट शो में क्या नया देखने को मिलेगा. 

 सीरियल में दिखेंगे ये ट्विस्ट

 गुरु मां का साथ पाकर अनुपमा करियर में आगे बढ़ रही है. पर इस बीच वो अनुज को खुद से दूर करती जा रही है. 

आने वाले कुछ दिनों में अनुपमा, अनुज के रिलेशनिशप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेना वाला है. हालांकि, ये बदलाव फैंस को पसंद आएगा. 

'गुम है किसी के प्यार में' सई, सत्या और विराट की कहानी की हैप्पी एंडिंग होने वाली है. शो 20 साल का लीप लेने जा रहा है. 

'गुम है किसी के प्यार में' में एक बार फिर रेखा मेहमान बनकर आएंगी. रेखा शो के नए स्टार्स को रुबरु करवाएंगी और उनका भविष्य भी बताएंगी. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कायरव और मुस्कान की शादी में अक्षरा-अभिमन्यु एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं. दोनों को साथ देखकर मंजरी उनकी नजर उतारती है. 

जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत हो चुकी है. शो शुरू हुए अभी 12 घंटे हुए थे कि पुनीत सुपरस्टार को घर से बाहर कर दिया गया है. 

आने वाले दिनों में बिग बॉस हाउस में बहुत बड़े-बड़े ड्रामे देखने को मिलने वाले हैं. रेडी हो ना?