जब रियलिटी शो में लड़ पड़े जजेस, पब्लिसिटी स्टंट या TRP के लिए नाटक 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 जून 2023

रियलिटी शोज में भी ड्रामेबाजी कम नहीं होती. कंटेस्टेंट्स का लड़ना तो समझ आता है. हैरानी तब होती है जब जजेस लड़ते हैं.

रिया-प्रिंस के बीच हुई टेंशन

आजकल रोडीज 19 के गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरुला के बीच का झगड़ा सुर्खियों में है. दोनों के बीच छिड़ी जंग ने शो को लाइमलाइट में ला दिया है.

शो के प्रोमो में एक्ट्रेस ने प्रिंस से माफी मांगने को कहा है. मगर एक्टर ने साफ इनकार करते हुए कहा- मैं तुम्हारा दोस्त नहीं हूं.

रिया ने प्रिंस को उनसे बात ना करने को कहा है. इस प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है. रिया का आरोप है प्रिंस ने उनसे बदतमीजी की.

वैसे ये पहली बार नहीं जब रियलिटी शो में जजों के बीच खटपट हुई हो. शार्क टैंक इंडिया और इंडियन आइडल में भी ऐसा हो चुका है.

शार्क टैंक इंडिया में कई दफा देखा गया जब अशनीर ग्रोवर की बातों से दूसरे शार्क्स को मिर्ची लगी. छुटपुट गहमागहमी बहुत बार दिखी है.

इंडियन आइडल में जजों के बीच किसी बात को लेकर बहस देखी गई है. प्रोमो में कहासुनी बढ़ा चढ़ाकर दिखाई जाती है. लेकिन...

जब एपिसोड ऑनएयर होता है तो सब नॉर्मल हो जाता है. इसके 2 फायदे हैं. झगड़े की क्लिप दिखाकर शो की पब्लिसिटी हो जाती है.

इसका फायदा मेकर्स को टीआरपी में होता है. कंट्रोवर्सी, इमोशंस ये सब तुरुप का इक्का हैं. जो शो को लाइमलाइट में लाने के लिए क्रिएट किए जाते हैं.

अब देखना होगा, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती के बीच हुआ विवाद रियल होगा या बस एक पब्लिसिटी स्टंट.