29 April 2024
Credit: Social Media
टीवी एक्ट्रेस अभिगेल पांडे बीते कई सालों से कोरियोग्राफर सनम जौहर को डेट कर रही हैं. दोनों को लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है.
अभिगेल और सनम हाल ही में एक्ट्रेस अमृता राव के टॉक शो 'कपल ऑफ थिंग्स' में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए.
एक्ट्रेस अमृता राव ने अभिगेल और सनम से पूछा कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है? उनसे शादी को लेकर कितने सवाल किए जाते हैं?
इसपर अभिगेल ने जवाब दिया- मुझे लगता है कि इस कंवर्सेशन में हमने पहली बार खुलासा किया है कि हम शादी नहीं करने की सोच रहे हैं.
सच कहूं तो हमने लॉकडाउन के समय शादी करने का सोचा था. लेकिन फिर लगा कि हम शादी क्यों कर रहे हैं? सिर्फ इसलिए, क्योंकि समाज के लिए अगला स्टेप शादी है या इसलिए क्योंकि हम शादी करना चाहते हैं?
हम दोनों को फिर एहसास हुआ कि हमें शादी करने का शौक नहीं है. हम सिर्फ इसलिए शादी का सोच रहे हैं, क्योंकि लोग हमें बोल रहे हैं कि शादी कर लो.
अभिगेल ने आगे कहा- अगर शादी इस डर से कर रहे हैं कि हमारा रिलेशनशिप टिकेगा नहीं तो मतलब हमारा रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग ही नहीं है.
हर कोई ये कहता है कि शादी नहीं करोगे तो प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन क्या गारंटी है कि शादी के बाद भी ना हो.
हालांकि, अभिगेल ने ये भी कहा कि वो शादी के खिलाफ नहीं हैं. उनका मानना है कि शादी शानदार चीज है.
सनम और अभिगेल की बात करें तो दोनों नच बलिए शो में कपल के तौर पर पार्टिसिपेट कर चुके हैं. शो के फिनाले में अभिगेल ने सनम को प्रपोज किया था. सालों बाद भी दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.