'TV की सीता' की इमोशनल विदाई, फैन के गले लगकर रोईं, बोलीं- उन्हें लगता है मैं सीता हूं

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' में सीता बनकर हर किसी का दिल जीत लिया था. लोग इतने साल बाद भी उन्हें 'टीवी की सीता' के नाम से जानते हैं.

इमोशनल हुईं दीपिका

हाल ही में एक्ट्रेस मिथिला पहुंचीं. वहां एक इवेंट में शामिल होने वह गई थीं. वहां से जब दीपिका ने विदाई ली तो वह काफी इमोशनल हो गईं.

सोशल मीडिया पर दीपिका ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फैन के गले लगकर रोती नजर आ रही हैं.

एक दूसरी वीडियो में वह बता रही हैं कि लोग उन्हें आज भी मां सीता के रूप में जानते हैं. 

दीपिका ने लिखा- मिथिला में सीता जी की विदाई. उन्होंने मुझे बेटी जैसा महसूस कराया. सबकुछ किया. मुझे 'रामायण' की याद आ गई.

"मैं क्या बोलूं. इतना प्यार दिया सभी ने कि मेरी आंख भर आई हैं. उन्होंने मुझे गिफ्ट दिया और पानी दिया, क्योंकि कहते हैं कि घर से बेटी सूखा गला करके नहीं जाती है."

"खाली गोद नहीं जाती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं सीता जी हूं." इतना बोलकर दीपिका रोने लगीं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस तरह दीपिका इमोशनल हुईं, वह दिल छू लेने वाली बात थी. 

रामानंद सागर की 'रामायण की सीता' को आज भई लोग वही प्यार और इज्जत दे रहे हैं, जिसकी वह हकदार हैं.