फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कई बार स्टार्स एक टीवी शो से रातोंरात पॉपुलर हो जाते हैं. पर शो से आउट होते ही उनकी लोकप्रियता कम हो जाती है. टीवी की 'गोपी बहू' यानी जिया मानेक भी इनमें से एक हैं.
'गोपी बहू' की क्यूटनेस पर हार बैठेंगे दिल
जिया 'साथ निभाना साथिया' सीरियल में 'गोपी बहू' का रोल निभाकर सबकी फेवरेट बन गई थीं. एक्ट्रेस ने टीवी पर संस्कारी और मासूम बहू का ऐसा रोल निभाया कि लोग आज भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं.
जिया गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं, जो 37 साल की उम्र में भी सिंगल होकर खुश हैं. 2021 में उनका आखिरी शो ‘तेरा मेरा साथ रहे’ था.
‘तेरा मेरा साथ रहे’ में उन्होंने गोपिका मोदी का रोल अदा किया था. फिलहाल वो कोई शो नहीं कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
जिया इंस्टाग्राम पर अकसर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, जिसमें वो कभी दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखती हैं, तो कभी ट्रैवल करती हुई नजर आती हैं.
टीवी पर संस्कारी बहू का रोल निभाने वाली जिया रियल में काफी बिंदास हैं. तस्वीरों में वो अपनी अदाओं से लोगों के दिलों को घायल कर जाती हैं.
आज भी उनके चेहरे पर वही मासूमियत और क्यूटनेस बरकरार है, जो फैंस को 'साथ निभाना साथिया' में देखने को मिलती थी.
जिया ‘झलक दिखला जा’ और ‘मनमोहिनी’ जैसे शोज में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें लोकप्रियता नहीं मिली, जो 'साथ निभाना साथिया' से मिली थी.