23 May 2024
PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor
विशाल मल्होत्रा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्हें फिल्म इश्क विश्क के लिए जाना जाता है.
PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor
एक वक्त था जब उन्हें बैक टू बैक काम मिल रहा था. लेकिन फिर उन्होंने रोल्स को लेकर सेलेक्टिव होना शुरू कर दिया और उनका करियर धड़ाम से नीचे आ गिरा.
PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने करियर में आए डाउनफाउल को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि बड़े प्रोडक्शन हाउस ने मुझे एक रोल ऑफर किया था.
PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor
'मैंने उनसे कहा कि मुझे ये रोल नहीं करना है. स्क्रिप्ट में दूसरा जो रोल है चार सीन का वो मुझे दे दीजिए. मैं उसमें कुछ अलग करूंगा. इसके बाद उन्होंने मुझे वो रोल नहीं दिया.'
PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor
'उन्होंने इसे अपनी ईगो पर ले लिया. सारा खेल ईगो का ही है. अगर आप किसी पार्टी में हो, पावरफुल इंसान से मिलते हो और कहते हो कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं.'
PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor
'इसके बाद वो आपसे कहे कौन मैं? एक ड्रिंक लाना. बस वहीं सब गड़बड़ हो जाता है. इसके बाद मैं दो साल तक घर पर खाली बैठा.'
PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor
'मुझे बहुत दर्द हुआ. मैं डर गया था. लेकिन इन 10 सालों में मैंने इससे ये भी सीखा कि मुश्किल समय में ही आप स्ट्रॉन्ग बनते हो और कुछ अलग करने की सोचते हो.'
PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor