प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, इस बीमारी की वजह से नहीं बन पा रही थीं मां

19 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी जल्द ही जुड़वां बच्चों के मम्मी-पापा बनने वाले हैं. शादी के पांच साल बाद उन्हें ये खुशी नसीब होने वाली है. 

प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रहीं पंखुड़ी

एक्ट्रेस अपने इस फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखा जा सकता है. 

हाल ही में पंखुड़ी ने एक वीडियो शेयर कर अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया. वो एक अंग्रेजी गाने पर झूमती नजर आ रही हैं. 

उनका ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई दुआएं दे रहा है. यूजर्स कह रहे हैं- आपका बेबी हेल्दी होगा, हमेशा खुश रहो. 

पंखुड़ी और गौतम ने हाल ही में बताया था कि बेबी को कन्सीव करना उनके लिए आसान नहीं रहा, क्योंकि एक्ट्रेस पीसीओडी की समस्या से जूझ रही थीं.

बड़ी बात ये कि पंखुड़ी को पता ही नहीं था कि वो प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस गोवा में मैडम सर शो की शूटिंग कर रही थीं, जिस दौरान उन्हें ब्लीडिंग हुई. 

कपल तुरंत डॉक्टर के पास गए. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. पंखुड़ी उस दौरान 12 हफ्तों की प्रेग्नेंट थीं. 

पंखुड़ी ने बताया कि वो शुरू से ही जुड़वा बच्चे चाहती थीं. और अब उनका ये सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है. 

पंखुड़ी अब अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं. हाल ही में उनकी बेबी शावर सेरेमनी हुई थी.