टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को इंडस्ट्री में 16 साल पूरे हो चुके हैं. कपल ने अपना डेब्यू साल 2008 में 'रामायण' शो से किया था.
अब अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर गुरमीत और देबिना दोनों ने ही रामायण शो के अपने पुराने वक्त को याद किया, जब वो टीवी पर राम-सीता बने थे.
गुरमीत ने अपने व्लॉग में कहा- लोगों ने पहली बार हमें रामायण शो में ही देखा था. हम ब्लेस्ड फील करते हैं कि इतनी छोटी उम्र में हमने उन अहम किरदारों को चुना था.
हम 12 घंटों तक कॉस्टयूम में रहते थे. इस तरह के रोल प्ले करते वक्त जिंदगी में बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
देबिना ने कहा- भगवान का बहुत बड़ा आशीर्वाद था कि हमने अपने करियर की शुरुआत प्रभु राम और सीता के रोल से की.
देबिना-गुरमीत ने बताया कि शो में दिखाया गया स्वयंवर सीन उनके दिल के बेहद करीब है. गुरमीत ने कहा- सीन के लिए हमने 15 दिन तक 8-9 कैमरों के साथ शूट किया था.
डायरेक्टर 1 शॉट में सीन लेना चाहते थे. सीन करने के 15 मिनट बाद हम भूल गए कि हम गुरमीत और देबिना हैं. हम डिवाइन फील कर रहे थे.
धनुष टूटने के सीन के बाद फूलों की बरसात हुई तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. फिर जब सीता ने अपनी बहनों संग एंट्री की तो हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे. सभी ने हमें बधाई दी थी.
देबिना ने कहा कि स्वयंवर सीन के बाद लोगों ने आकर उनके पैर छुए थे. देबिना और गुरमीत की बात करें तो उन्हें आज भी फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.