5 FEB 2025
Credit: Instagram
टीवी कपल अबिगेल पांडे और सनम जौहर 10 साल से लिवइन रिलेशनशिप में हैं लेकिन वो शादी नहीं करना चाहते.
कपल ने टेली मसाला से बातचीत में बताया कि वो असल में कभी शादी नहीं करना चाहते हैं. ऐसे ही साथ रहना चाहते हैं.
शादी कब करेंगे के सवाल पर सनम ने कहा कि देखो न हमने शादी नहीं की, तभी तो 10 साल साथ बिता लिए. आगे भी नहीं करेंगे.
ऐसे ही 20 साल, 30 साल, 50 साल बीत जाएंगे. मुझे लगता है हम सिंगल ही मरेंगे, लेकिन एकसाथ. हम एकसाथ होकर भी सिंगल हैं.
अबिगेल ने कहा कि अभी करियर जरूरी है. शादी अगर होनी होगी आगे जाकर हो जाएगी. हमारे प्लान में ऐसा कुछ नहीं है.
कपल ने बताया कि उनपर शादी का कोई प्रेशर नहीं है. सनम बोले हम बहुत ब्राइट फैमिली में पैदा हो गए हैं. हमें कोई कुछ नहीं कहता.
वो लोगों में से कोई प्रेशर नहीं डालता, अंकल-आंटी हो या मेरे मम्मी-पापा सब बहुत प्यार करते हैं. वो लोगों का कहना है कि तुम लोग खुश रहो. लड़ो मत.
कपल ने आगे कहा कि दस साल में कुछ नहीं बदला हमारे बीच, जब हम मिले थे तो बच्चे थे, आज भले ही हम बड़े हो गए हैं लेकिन बचपना जिंदा है. हम लव से ज्यादा बहुत अच्छे दोस्त हैं.
अबिगेल बोलीं हमने बहुत बुरे वक्त देखे हैं, लेकिन वक्त के साथ हम बहुत स्ट्रॉन्ग हुए हैं. तो अब कुछ नहीं फर्क नहीं पड़ता है.