कहते हैं किस्मत पलटने में देर नहीं लगती. रियलिटी शोज ने कई टीवी स्टार्स को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया है. हाल ही में श्वेता तिवारी की बल्ले बल्ले हुई है.
उन्हें एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सिंघम 3 में अहम रोल ऑफर किया है. इसे जैकपॉट हाथ लगना नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे. श्वेता का करियर बुलंदियों पर है.
रोहित शेट्टी के साथ श्वेता ने स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 11 में काम किया था. एक्ट्रेस से रोहित इंप्रेस थे. अब देखिए कैसे उन्होंने श्वेता को अपनी फिल्म में बड़ा ब्रेक दे डाला है.
रोहित शेट्टी ने श्वेता से पहले तेजस्वी प्रकाश को चांस दिया था. मराठी फिल्म School College Ani Life से उन्होंने तेजस्वी का बड़ा ब्रेक दिया.
तेजस्वी ने खतरों के खिलाड़ी 10 में पार्टिसिपेट किया था. एक्ट्रेस की विल पावर और हिम्मत के रोहित शेट्टी मुरीद हो गए थे. तेजस्वी शो के सेट पर रोहित की फेवरेट थीं.
सलमान खान को कई एक्टर्स अपना गॉडफादर मानते हैं. उन्होंने कईयों को ब्रेक दिया है. गौतम गुलाटी भी इनमें से एक हैं.
गौतम ने बिग बॉस 8 जीता था. उनके स्वैग का जादू सलमान पर भी चढ़ा. भाईजान ने गौतम को अपनी फिल्म राधे में ब्रेक दिया.
रियलिटी शो से सनी लियोनी की बॉलीवुड में किस्मत बनी. आज वो इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.
बिग बॉस 5 में सनी ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री मारी थी. शो में आकर महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म जिस्म 2 ऑफर की थी.