किसी का आग में झुलसा चेहरा-किसी का टूटा कंधा, सेट पर बुरी तरह घायल हुए ये सितारे

30 Sept

Credit: Social Media

टीवी शोज को हिट बनाने में स्टार्स का बड़ा हाथ होता है. कई बार सेलेब्स को शूटिंग के वक्त काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है.

सेट पर घायल हुए ये सितारे

शूटिंग के दौरान सेट पर कुछ सितारे बुरी तरह जख्मी भी हो जाते हैं. उन्हें काफी गंभीर चोटें आ चुकी हैं. हाल ही में रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में एक के बाद हादसे होते दिखे.

'लाफ्टर शेफ' शो में सबसे पहले रीम शेख का तेल से चेहरा जला. कुकिंग करते समय अचानक गरम तेल की छीटें उनके चेहरे पर आ गईं, जिसकी वजह से उनका पूरा चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया. 

रीम के बाद सुदेश लहरी शो में जख्मी हो गए. दरअसल, निया शर्मा संग कुकिंग करते हुए सुदेश लहरी का चाकू से हाथ कट गया और उनका काफी खून बहा. 

लगातार दो हादसों के बाद इसी शो में राहुल वैद्य के साथ भी एक अनहोनी हो गई. कुकिंग करते समय राहुल के पैन में अचानक आग गई और आग सीधा उनके चेहरे तक जा पहुंची. 

आग लगने पर राहुल की चीखें निकल पड़ीं. सेट पर मौजूद सभी लोग एक पल के लिए काफी घबरा गए थे.

इससे पहले भी कई शोज में सेलेब्स घायल हो चुके हैं. एक वेब शो की शूटिंग के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी के कंधे की हड्डी टूट गई थी. नच बलिए में भी दिव्यांका को चोट लगी थी. 

खतरों के खिलाड़ी शो में एक स्टंट के दौरान बिच्छू और चींटियों ने अविका को इतनी बुरी तरह काटा था कि इंफेक्शन से उनकी बॉडी के ऑर्गन में सूजन आ गई थी. अभी तक उनकी बॉडी पर निशान हैं.

टीवी एक्ट्रेस कनिका मान को खतरों के खिलाड़ी के शूटिंग के दौरान काफी चोटें लगी थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करके चोट के निशान दिखाए थे.

एक्ट्रेस दीपिका सिंह टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई थीं. उनके ऊपर भारी-भरकम प्लाईवुड बोर्ड गिर गया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की पीठ के ऊपरी हिस्से पर चोट लग गई थी.

एक बार दीपिका सिंह की आंख में भी चोट लग गई थीं. गर्मी में शूट करने की वजह से एक्ट्रेस की आंख में खून जम गया था.