टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान भी सुपर एक्टिव रही हैं.
इन हसीनाओं ने प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों तक काम करके लोगों के लिए मिसाल कायम की. आज हम उन्हीं एक्ट्रेसेस से आपको रूबरू करा रहे हैं.
गॉर्जियस एंड ग्लैमरस गौहर खान हाल ही में मां बनी हैं. गौहर ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. गौहर प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों तक सुपर एक्टिव रहीं.
एक्ट्रेस ने कई बार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वो प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. ओटीटी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग करने के साथ गौहर ने अवॉर्ड शो तक होस्ट किए.
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की प्रेग्नेंसी का आखिरी ट्राइमेस्टर चल रहा है, लेकिन अभी भी वो सुपर एक्टिव हैं.
दीपिका भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन घर की रिनोवेशन से कुकिंग तक वो प्रेग्नेंसी की हालत में हर काम कर रही हैं. रमजान में भी घरवालों के लिए वो घंटों किचन में इफ्तारी बनाती थीं.
फेमस एक्ट्रेस इशिता दत्ता की प्रेग्नेंसी का भी थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है. इशिता प्रेग्नेंसी में भी सुपर एक्टिव हैं. वो अपने कई मैटरनिटी शूट करा रही हैं. सोशल मीडिया पर वो हर दिन पोस्ट शेयर करती हैं.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ही प्रेग्नेंसी जर्नी से तो हर कोई वाकिफ है. भारती ने डिलीवरी से एक दिन पहले तक शूटिंग की थी.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दया बेन उर्फ दिशा वकानी भले ही इस समय स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के सातवें महीने तक शो में काम किया था.