गांव जाकर पछताईं हसीनाएं, चूल्हे पर बनाया खाना-गोबर में लिपटीं, 1 दिन में हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

5 Aug 2025

Photo: Instagram @zeetv

जीटीवी का शो 'छोरियां चली गांव' शुरू हो चुका है. शोबिज की ग्लैमरस हसीनाओं को गांव में सर्वाइव करने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं.

हसीनाओं की हुई हालत खराब

Photo: Instagram @zeetv

लैविश लाइफ जीने वाली इन हसीनाओं को वो सब करना पड़ रहा है जिसकी इन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी. वो सुबह उठकर चूल्हा चौका कर रही हैं.

Photo: Instagram @zeetv

कोई गोबर उठाकर दिन की शुरुआत कर रही हैं. पहले एपिसोड में दिखाया गया कैसे सुबह उठकर ही सारी हसीनाओं को अलग-अलग तरह से शॉक लगा.

Photo: Instagram @zeetv

एक्ट्रेस ऐश्वर्या को सुबह उठकर चूल्हे पर खाना बनाना पड़ा. कोई झाड़ू पोछा कर रहा है. इंडियन वॉशरूम का हाल देख उनके होश उड़ गए हैं.

Photo: Instagram @zeetv

घर में चूहे, छिपकली और कॉकरेच देख हसीनाओं ने शिकायत की. अजुम फकीह की रमीत संधू संग शो में कैटफाइट भी हो गई है.

Photo: Instagram @zeetv

अंजुम में टास्क के दौरान रमीत के ऊपर गोबर डाला. हसीनाओं को भैंस का दूध निकालना सीखना है. उनके बीच भैंस का दूध निकालने का एक कॉम्पिटिशन रखा गया है.

Photo: Instagram @zeetv

जो सबसे ज्यादा दूध निकालेगी वो छोरी नंबर 1 बनेगी. भैंस का दूध निकालते हुए भैंस की लात भी छोरियों को खानी पड़ी.

Photo: Instagram @zeetv

हसीनाओं को दातून से दांत साफ करने पड़े हैं. उनके कमरों में ना एसी है और ना ही पंखा लगा है. वे मिट्टी से बने घर में रहने को मजबूर हैं.

Photo: Instagram @zeetv

शो का ये कॉन्सेप्ट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अभी तो बस शो की शुरूआत है, आने वाले दिनों में गेम तगड़ा होने वाला है.

Photo: Instagram @zeetv