टीवी की ऑनस्क्रीन जोड़ियां फैंस की फेवरेट हैं. इनमें कई हीरो-हीरोइन ऐसे हैं जिनकी उम्र में बड़ा फासला है और पर्दे पर वे कपल बने हैं.
टीवी की हिट जोड़ियां
कुछ जोड़ियां कहानी की डिमांड की वजह से बनीं. तो कई मेकर्स की देन हैं. जानते हैं टीवी की ऐसी ही फेमस जोड़ियों के बारे में.
'प्यार का पहला नाम-राधा मोहन' के लीड कपल हैं शब्बीर आहलूवालिया और निहारिका रॉय. दोनों के बीच 22 साल का फासला है.
'ना उम्र की सीमा हो' पॉपुलर शो है. हीरो हैं मोहम्मद इकबाल खान और उनकी हीरोइन हैं रचना मिस्त्री. दोनों में 14 साल का गैप है. उनकी जोड़ी फैंस के बीच हिट है.
'इमली' में सुंबुल-गशमीर महाजन की पेयरिंग को वाहवाही मिली. तब एक्ट्रेस 17 साल की थीं और गशमीर 36. दोनों के बीच 19 साल का अंतर था.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड कपल के बीच 14 साल का गैप है. प्रणाली राठौड़ 26 साल की हैं, वहीं हर्षद चोपड़ा 40 साल के हैं.
'ससुराल सिमर का' में अविका गौर और मनीष रायसिंघन ने पति पत्नी का रोल निभाया था. दोनों के अफेयर की भी चर्चा था. दोनों के बीच 18 साल का गैप था.
'बैरिस्टर बाबू' शो में प्रविष्ट मिश्रा-औरा भटनागर ने लीड रोल प्ले किया था. तब 10 साल की औरा की शादी 27 साल के प्रविष्ट से हुई थी. ये कहानी की डिमांड थी जहां छोटी उम्र की दुल्हन दिखानी थी.
'मोलकी' में प्रियल महाजन और अमर उपाध्याय ने लीड रोल प्ले किए थे. प्रियल ने अमर की दूसरी पत्नी का रोल किया था. दोनों के बीच 15 साल का एज गैप था.