भैंस की पड़ी लात-पूंछ से खाई मार, दूध निकालने में निकला हसीनाओं का दम, पीछे छूटा ग्लैमर   

5 AUG 2025

Photo: Instagram @Zeetv

जी टीवी पर एक ऐसे शो 'छोरियां चली गांव' ने दस्तक दी है, जहां मशहूर एक्ट्रेसेज अपना ग्लैमर भूल गांव के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. 

दूध के लिए खाई मार

Photo: Instagram @Zeetv

पहले एपिसोड में एक्ट्रेसेज की गांव में एंट्री हो चुकी है. अब उन्हें अगली सुबह एक नए चैलेंज का सामना करना है, जो कि देखने में बेहद मजेदार है.

Photo: Instagram @Zeetv

शो के होस्ट रणविजय सिंह उन्हें गांव वालों से रिक्वेस्ट करके, भैंस का दूध निकालने का काम देते हैं. जो सबसे ज्यादा दूध निकाल पाएगी, आखिर में जीत उसकी होगी.

Photo: Instagram @Zeetv

इस चैलेंज ने हसीनाओं के छक्के छुड़ा दिए. वो गांव भर में दरख्वास्त करती दिखीं. फिर जब भैंस मिली तो दूध निकालने में सब पसीना पसीना हो गईं. 

Photo: Instagram @Zeetv

प्रोमो में ऐश्वर्या को भैंस की पूंछ से मार पड़ती दिखती है, तो वहीं रेहा सुखेजा को लात पड़ जाती है. तो किसी की दूध से भरी बाल्टी गिर जाती है.  

Photo: Instagram @Zeetv

हालांकि बाद में सभी को मजा आने लग जाता है जब वो दूध निकालना सीख जाती हैं. कॉमेडियन एक्ट्रेस सुमुखी इसे सबसे ज्यादा एंजॉय करती दिखीं. 

Photo: Instagram @Zeetv

गांव पहुंची इन छोरियों का ये हाल देख कर यूजर्स जितना हैरान है वहीं हंस हंस के लोटपोट भी हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @Zeetv

यूजर्स का कहना है कि ये बहुत मजेदार है, जहां इनकी सुबह अवाकाडो से होती थी अब गोबर से हो रही है. सारा ग्लैमर निकल गया है. 

Photo: Instagram @Zeetv