टीवी पर कई एक्ट्रेसेज ने नागिन बनकर धमाल मचाया है.
Photo: Anita Hassanandani Instagramसबसे फेवरेट नागिन हैं मौनी रॉय. एकता कपूर की इस नागिन ने बेंचमार्क सेट किया.
Photo: Mouni Roy Twitter Fanclub
नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में हैं. तेजस्वी को प्रथा के रोल मे पसंद किया जा रहा है.
हिना खान ने नागिन में कैमियो किया था. नागिन के रोल में हिना खूबसूरत लगी थीं.
Photo: Hina khan Twitter Fanclubनागिन 3 में सुरभि ज्योति और नागिन 4 में निया शर्मा ने फैंस को इंप्रेस किया.
Photo: Nia Sharma Instagramसुरभि चंदना ने नागिन 5 में बानी का रोल प्ले किया. शरद मल्होत्रा संग उनकी केमिस्ट्री पसंद की गई.
Photo: Surbhi Chandna Instagram
अदा खान और अनीता हसनंदानी, एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी में कई बार अपने जलवे बिखेर चुकी हैं.
नागिन फ्रेंचाइजी को टक्कर देने नई नागिन आई है. इश्क की दास्तान- नागमणि में नागिन बनी हैं एलिया घोष.
Photo: Aleya Ghosh Instagram