कहते हैं कि प्यार उम्र देखकर नहीं होता, प्यार तो बस हो जाता है. कई टीवी एक्ट्रेसेस ने इस बात को सच कर दिखाया है.
जी हां, टीवी इंडस्ट्री में भी कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपने से छोटी उम्र में पार्टनर संग शादी रचाई है. आइए उनके बारे में जानते हैं.
मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अपने से छोटी उम्र के जैद दरबार संग शादी रचाई है.
हालांकि, उम्र के फासले के बावजूद दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं और जल्द ही पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं.
टीवी की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम भी अपने पति शोएब इब्राहिम से बड़ी हैं. हालांकि, दोनों की उम्र के बीच सिर्फ 1 साल का फासला है.
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट भी अपने पति सुयश राय से बड़ी हैं. दोनों की उम्र में करीब 8 साल का अंतर है.
किश्वर और सुयश को टीवी शो के सेट पर प्यार हुआ था फिर दोनों ने शादी रचा ली थी. कपल का एक बेटा भी है.
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी टीवी के मोस्ट लवेबल कपल हैं. दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं.
गुरमीत देबीना से एक साल छोटे हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं और दो प्रिंसेस के पैरेंट्स बन चुके हैं.
टीवी के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को बिग बॉस के घर में प्यार हुआ था. शो के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. प्रिंस युविका से करीब 7 साल छोटे हैं.