नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
Pic credit: officialsurbhicसुरभि चंदना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Pic credit: officialsurbhicइन तस्वीरों में वो गोल्डन शिमरी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
Pic credit: officialsurbhicएक्ट्रेस की स्टनिंग तस्वीरों को इंस्टाग्राम फैन्स खूब लाइक कर रहे हैं.
Pic credit: officialsurbhicसुरभि चंदना शिमरी ड्रेस में सामंथा के गाने 'ऊ अंटावा' पर डांस करती दिख रही हैं.
शिमरी ड्रेस में सुरभि अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
Pic credit: officialsurbhicसुरभि ने लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला रखा है.
Pic credit: officialsurbhicसुरभि चंदना एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
Pic credit: officialsurbhicसुरभि चंदना एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
Pic credit: officialsurbhicसुरभि चंदना पिछले साल 'बिग बॉस 15' में एक गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं.
Pic credit: officialsurbhicसुरभि ने अभी तक अपना अगला प्रॉजेक्ट अनाउंस नहीं किया है.
Pic credit: officialsurbhicफैन्स को इंतजार है कि सुरभि कब स्क्रीन पर कब नजर आएंगी.
Pic credit: officialsurbhic