'प्रेमिका से पत्नी बनना आसान नहीं', क्यों रोते हुए बोली एक्ट्रेस, पति ने किया परेशान?

5 FEB 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने अपने पति करण शर्मा संग एक रोती हुई फोटो शेयर की है, जिसे देख फैंस सोच में पड़ गए कि आखिर शादी के 11 महीने बाद ही उन्हें क्या हो गया?

सुरभि का इमोशनल पोस्ट

हालांकि सुरभि ने कैप्शन में बताया कि उनके पति ने उन्हें रुलाया नहीं बल्कि चुप कराया है. उनके कमजोर पल में वो उनके साथ थे. इसलिए वो इसे शेयर कर रही हैं. 

सुरभि ने वार्निंग देते हुए लिखा- मेरे पति पर मत आना. वो मुझे रुलाने की कोशिश नहीं कर रहा है, बल्कि उल्टा मुझे चुप करा रहा था.

मेरे सबसे कमजोर समय में उसने मुझे खुश करने के लिए ये क्लिक किया था. ये मेरी फोटो गैलरी में था, इसलिए मुझे पता है कि हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. 

इंस्टाग्राम पर शायद ही कोई अपने बुरे समय के बारे में बात करता है. लेकिन 1 महीने में हम अपनी शादी का एक साल पूरा कर लेंगे. शादी के बाद मैंने बहुत कुछ सीखा है. 

सुरभि ने कहा कि प्रेमिका से पत्नी बनना आसान नहीं होता है. ये समझौता मुश्किल है. मैं शादी के बाद अपने पैरेंट्स को याद कर टूट गई थी. ये वो जिम्मेदारियां हैं जिनके बारे में कोई आपको नहीं बताता. 

न पर्सनल न बिजनेस कहीं भी मार्गदर्शन नहीं मिला. हमारे बीच कई झगड़े भी हुए लेकिन अहंकार को दूर रख हमने बीच का रास्ता खोजा. हमने प्यार किया, एक-दूसरे को ठीक होने में मदद की. 

जैसा कि इस तस्वीर में दिखाया गया है, जब चीजें योजना के मुताबिक नहीं हुईं तो हमने एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया. अब हम अपने सपनों और जुनून को पूरा करने की राह पर हैं.

सुरभि ने आगे कहा कि शादी का पहला साल बहुत मुश्किल होता है. लेकिन अपने पार्टनर के साथ एक ही पेज पर रहना जरूरी है. खासतौर पर जब आप 14 साल से डेट कर रहे हों.

हर दिन हम सही धुन खोज रहे हैं, हम समझौते करते हैं और जीवन के हर पल का मजा लेते हैं. जो हमारे पास है उसकी कद्र नहीं करते, जबकि ये सारी खुशियां हमारे अंदर ही है.