18 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बनाई है. लेकिन अब एक्ट्रेस के पिता चर्चा में हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सुम्बुल तौकीर खान के पिता अब अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. जी हां, सुम्बुल के पिता ने खुद इस बात को कंफर्म किया है.
न्यूज एजेंसी संग बातचीत में सुम्बुल के पिता ने कहा- ये मेरा बॉलीवुड डेब्यू है. इससे पहले मैं क्राइम पेट्रोल और दूसरे कुछ सीरियल्स में दिखाई दे चुका हूं. लेकिन ये मेरी फुल लेंथ फिल्म है.
मैं जब मुंबई आया था. मैंने गुजारा करने के लिए क्राइम पेट्रोल के जरिए एक्टिंग में कदम रखा था, क्योंकि तब हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे.
फिर बाद में जब मेरी बेटियों सानिया और सुम्बुल को काम मिलने लगा तो उनके शेड्यूल को मैनेज करने के लिए मैंने एक्टिंग छोड़ दी थी.
मैं अपनी दोनों बेटियों को संभाल रहा था. खासकर जब उनके शूट्स अलग-अलग जगहों पर होते थे.
अब दोनों इंडीपेंडेंट हैं. उन्होंने मुझसे कहा- पापा, अब ये आपका फिर से चीजें शुरू करने का समय है. इसलिए मैंने एक्टिंग को दूसरा चांस दिया है.
सुम्बुल के पिता आगे बोले- फिल्म की फिलहाल शूटिंग चल रही है. मैं लोकल MLA का रोल प्ले कर रहा हूं, जो घर-घर जाकर वोट मांगता है. फिल्म ड्रग्स एडिक्शन के सीरियस मुद्दे को भी दिखाएगी.
सुम्बुल के पिता से आगे पूछा गया कि क्या वो आगे जाकर बेटी संग स्क्रीन शेयर करेंगे? इसपर उन्होंने कहा- मेरी बेटी एक पावरफुल एक्ट्रेस है, मैं उसके सामने दिखूंगा ही नहीं.
मैं आगे एक्टिंग के और ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहता हूं. मेरा मानना है कि मुझपर नेगेटिव कैरेक्टर ज्यादा सूट करेंगे. मैं कॉमिक रोल भी एन्जॉय करता हूं. दोनों ही मुझे पसंद हैं.
बता दें कि इससे पहले सुम्बुल तौकीर के पिता अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में रहे थे.