डिलीवरी के 5 महीने बाद काम पर लौटी एक्ट्रेस, 12 किलो बढ़ा वजन, झेले लोगों के ताने 

16 May 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस-कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा डिलीवरी के पांच महीने बाद काम पर लौट आई हैं. इन दिनों वो कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' से लोगों को हंसाती दिख रही हैं.

टीवी पर लौटीं सुगंधा मिश्रा 

हालांकि, डिलीवरी के बाद उनके लिये टीवी पर कमबैक करना मुश्किल रहा. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मुझे शो ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने मना कर दिया.'

'इस बार मेरी फैमिली ने मुझे आगे बढ़ने के लिये पुश किया. मां बनने के बाद अब अपनी चीजें याद नहीं रहती हैं. सब कुछ बेटी के बारे में ही याद रखना पड़ता है.'

'दिमाग में हर वक्त उसको ही लेकर सब चलता रहता है. इसलिये मुझे डर लगता था कि मैं स्क्रिप्ट याद कर भी पाऊंगी या नहीं.'

इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि 'डिलीवरी के बाद मेरा 12 किलो वजन भी बढ़ गया है. मुझे ये भी टेंशन थी कि स्क्रीन पर मैं कैसे दिखूंगी.'

'घर से बाहर कदम रखने पर यही सुनने को मिलता है कि अरे कितनी मोटी हो गई हो. पहले कितनी पतली हुआ करती थीं. अब आपको क्या हो गया है. इतनी मोटी कैसे हो गईं.'

'अब मैं हर किसी को नहीं बता सकती कि मेरी डिलीवरी हुई है. इसलिये कह देती हूं कि मैं खाते पीते घर से हूं.'

सुगंधा बताती हैं कि वो बेटी को शूट पर साथ लेकर आती हैं. ताकि ब्रेक होने पर उसकी देख रेख कर सकें. 

एक्ट्रेस ने कहा कि 'अगर मैं बेटी को छोड़कर शूट पर आती, तो सारा वक्त यही गिल्ट रहता कि मैं उसके साथ नहीं हूं.'

2021 में एक्ट्रेस की शादी कॉमेडियन-एक्टर संकेत भोसले से हुई थी. पिछले साल दिसबंर में कपल ने बेटी का वेलकम किया.   

सुगंधा को टीवी पर कॉमेडी सर्कस का टशन, द कपिल शर्मा शो, द ड्रॉमा कंपनी और डांस प्लस जैसे शो के लिये जाता जाना जाता है. वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अच्छी सिंगर और होस्ट भी हैं.