वजन बढ़ा तो काम मिलना हुआ बंद, क्विट करना चाहती थी एक्ट्रेस, फिर चला बीमारी का पता...

15 MAY 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अपनी लाइफ की परेशानियों और बुरे दौर पर बात की. उन्होंने कहा कि वो एक्टिंग करियर क्विट करने का मन बना चुकी थीं.

टीचर बनने गई थीं सृष्टि

मिर्ची प्लस से बातचीत में सृष्टि ने कहा- 2011 की बात है, मैंने एक ऐतिहासिक शो किया था. उसके बाद से मेरा वजन बढ़ना शुरू हो गया था. समझ ही नहीं आया कैसे. 

लगा शायद फूडी हूं, क्योंकि मुझे खाना पसंद है तो लगा इसी वजह से होगा, लेकिन खाना कम कर के देखा फिर वजन बढ़ रहा था. 

फिर काम मिलना बंद हो गया. मैंने पहले ही दो लीड शोज किए हुए थे. सब जानने लगे थे, बड़ी लवली लगती थी तब, लेकिन वजन बढ़ने के बाद काम नहीं मिला. 

तो मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया. फिर मैं टीचर बनने के इंटरव्यूज देने लगी. वो भी प्ले स्कूल में क्योंकि मैं बच्चों के साथ खेलने कूदने में अच्छी हूं. 

अब इतनी भी बड़ी नहीं थी कि बिजनेस स्टार्ट कर लूं. तो मैंने इंटरव्यूज दिए सेलेक्ट हुई, मुझसे कोर्स करने के लिए कहा गया, मुझे लगा कितना अच्छा है ये फील्ड. मैं पढ़ाई ही कर रही थी तब. 

लेकिन फिर उस बीच मुझे शो मिला पुनर्विवाह. उसमें भी बहू वाला कैरेक्टर था, मैं बहुत यंग थी लेकिन लग बहुत बड़ी रही थी. तो मैंने टेस्ट कराया और पता चला कि मुझे थायरॉइड है. 

इसकी वजह से मेरा वजन इतना बढ़ा था. फिर टीचिंग तो नहीं हुआ क्योंकि मुझे शो मिल गया था. पर मैंने खुद पर ध्यान देना शुरू किया. क्योंकि मुझे अच्छा नहीं लग रहा था खुद को देखकर. 

सृष्टि बोलीं- मैं मानती हूं और भुगत चुकी हूं कि अगर आप उस ढांचे में नहीं ढलते हैं तो आपको मिलने में दिक्कत होती है. आप पर अच्छा दिखने का प्रेशर होता है. 

सृष्टि रोड़े बिग बॉस भी कर चुकी हैं. वो छोटी बहू 2, इश्कबाज जैसे कई सीरियल्स कर चुकी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म गबरू गैंग रिलीज हुई है.