27 March 2023 PC: Instagram


'भूखे पेट सोई-पानी पीकर गुजारी रातें', 9 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने देखी घरेलू हिंसा, बयां किया दर्द

एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

'इश्क का रंग सफेद' एक्ट्रेस स्नेहल राय ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में उन्होंने डोमेस्टिक वायलेंस देखी है.

Pic Credit: urf7i/instagram


HT को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कड़वी यादों को साझा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पहली बार 9 साल की उम्र में घरेलू हिंसा देखी थी, जब उन्हें इस शब्द का मतलब भी नहीं पता था. 

एक्ट्रेस ने कहा- कई ऐसी रातें थीं, जब हम भूखे पेट गाड़ी में सोते थे, क्योंकि पैरेंट्स के बीच की लड़ाई फिजिकल वायलेंस तक पहुंच जाती थी. 


'मेरी मां अपने झगड़ों को हम बच्चों को गेम की तरह बताती थीं. वो कहती थीं- चलो आज हम कार में सोएंगे. 

'कितनी बार खाना बनता था और कूड़ेदान में चला जाता था, क्योंकि लड़ाई की वजह से कोई खाना नहीं खाता था.'

'मेरी मां के चेहरे पर चोट के निशान होते थे, लेकिन वो अपनी मुस्कान के पीछे उन्हें छिपा लेती थीं. इसलिए कभी समझ नहीं पाए कि मां मार या गालियां खा रही हैं.' 

एक्ट्रेस ने बताया कि एक दिन उनकी मां ने पिता का घर छोड़ दिया था और उन्हें और उनकी बहन को लेकर चॉल में रहने चली गईं. 

एक्ट्रेस ने कहा- हमने जो स्ट्रगल देखा, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हम चॉल में रहे. खाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते थे. 

'हम पानी से पेट भरकर सो जाते थे. एक्ट्रेस ने फिर घर चलाने के लिए 16 साल की उम्र में एक साथ दो जॉब कीं. दिन में सैलून में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी की और रात में कॉल सेंटर की.'