21 साल बड़े नेता से शादी के बाद एक्ट्रेस बनी थी मां, 4 महीने में खोया बच्चा, छलका दर्द 

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हाल ही में 'इश्क का रंग सफेद' फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शादीशुदा लाइफ पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया - 10 साल पहले उन्होंने खुद से 21 साल बड़े पॉलिटिशयन माधवेंद्र राय से शादी की थी.

छलका एक्ट्रेस का दर्द

वहीं अब एक्ट्रेस ने बताया कि माधवेंद्र राय से शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ था, लेकिन बीमारी की वजह से 4 महीने में हुई उसकी डेथ हो गई.

एक्ट्रेस के बेटे का नाम रुद्र था. 4 महीने के बच्चे की मौत से वो टूट गई थीं. एक्ट्रेस बताती हैं, 'मैंने खुद को एक हफ्ते तक कमरे में बंद कर लिया था. बस वॉशरूम जाती थी और बेड पर आ जाती थी.' 

'मैं खाना-पीना भूल चुकी थी. लाइफ एकदम खत्म सी हो गई थी. वजन घटकर 40 किलो हो गया था. एकदम कंकाल सी नजर आती थी.'

'इसके बाद मेरी एक दोस्त ने मुझे दुनिया की रियलिटी से वाकिफ कराया. उसने मुझे कहा उठो और रेडी हो. वो मुझे मरीन ड्राइव ले गई. वहां जाकर मैं खूब रोई और दर्द को बाहर निकाला.'

'एक बार मैं अनाथ आश्रम भी गई थी, जहां एक बच्चा आया और मुझे गले लगाकर 'आई' कहा. बच्चे के हग ने मुझे दोबारा जिंदगी जीने का मकसद दिया.'

'रुद्र के जाने के बाद हम Rudrakalp Creations NGO खोलने जा रहे हैं. मैं अब एक नहीं, बल्कि 1000-2000  बच्चों की मां बनकर उन्हें अच्छी लाइफ देना चाहती हूं.' 

'मैं उन महिलाओं की मदद करना चाहती हूं, जो अपने बच्चों को चाहकर भी अच्छी परवरिश नहीं दे पा रहीं. रुद्र आया उसने मुझे मां होने का एहसास कराया और हमें छोड़कर चला गया.'