'इश्क का रंग सफेद' फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने अपनी शादीशुदा लाइफ पर पहली बार बात की है. एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें खुद से 21 साल बड़े पॉलिटिशियन से प्यार हुआ.
फिल्मी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी
स्नेहल बताती हैं, 'मेरी शादी 10 साल पहले राजनेता माधवेंद्र राय से हुई है. मैंने अपनी शादी को कभी छुपाया नहीं, लेकिन मैंने कभी इसके बारे में बात नहीं की.'
'मैं एक एक्ट्रेस हूं और मेरे लिए ये कहना जरूरी नहीं था कि अब मैं एक पॉलिटिशियन की वाइफ हूं. मेरे पति माधवेंद्र कुमार राय यूपी से हैं और एक खूबसूरत संस्कारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.'
'मैं शादी करके बहुत खुश हूं.' स्नेहल कहती हैं कि 'हमारी मुलाकात दिल्ली के एक इवेंट में हुई थी. इसके बाद हमारा नंबर एक्सचेंज हुआ. मैंने उनके लिए भी कई इवेंट होस्ट किए हैं.'
'हमारी फैमिली 'हम साथ साथ हैं' मूवी की फैमिली जैसी है. मेरी सास कड़क नहीं है. सब बहुत प्यारे हैं. मैं मुंबई में रहती हूं और वो लोग हमेशा मेरा शो देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.'
'ससुराल में सभी मुझे बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं. हांलाकि, जब मैं शूट से लेट आती हूं, तो मेरे हसबैंड इस बात को लेकर थोड़े परेशान रहते हैं. उन्हें पता है कि हमारी इंडस्ट्री में कैसे काम होता है.'
पति और खुद के बीच 21 साल के उम्र के फासले को लेकर एक्ट्रेस कहती हैं, '21 अच्छा है ना? हमने कभी उम्र के फासले पर बात नहीं की. लोग इस पर कुछ बोलें, उनका काम है कहना.'
'मैंने लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. मैं अपनी मां और बहन के साथ चॉल में रही हूं. इसलिए मैंने सिर्फ अपने काम पर फोकस किया.'
'मुझे लगता है कि जो इंसान आपको पसंद करेगा, वो आपको वैसे अपनाएगा जैसे आप हैं.'
मेरे पति ने मेरे झगड़े देखे हैं और कभी हार ना मानने वाला एटीट्यूड भी देखा है.