घास पर सोईं-मांजे बर्तन-धोए कपड़े, 19 दिनों से कल्पवास में एक्ट्रेस, बदला हुलिया

30 Jan

Credit: Smita Singh

टीवी शो 'हिटलर दीदी' में नजर आने वाली एक्ट्रेस स्मिता सिंह पिछले 19 दिनों से कल्पवासी जीवन जी रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस प्रयागराज के महाकुंभ गई हुई हैं. 

कल्पवासी जीवन जी रहीं स्मिता

स्मिता, लगातार सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर कर रही हैं, जिसमें वो बता रही हैं कि आखिर कल्पवासी जीवन कैसे जिया जाता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मिता, एक कैंप में रह रही हैं, जहां वो झाड़ू लगा रही हैं और आसपास की साफ-सफाई कर रही हैं.

इसके बाद एक वीडियो में स्मिता मटर छीलती दिख रही हैं. फैन्स को बता रही हैं कि वो सात्विक खाना खा रही हैं और अपना खाना खुद पका रही हैं. 

एक वीडियो में स्मिता चाय बनाती दिख रही हैं. उसमें उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियां भी डाली हैं, जिससे फ्लेवर अच्छा आए. ये एक छोटे से सिलेंडर पर वो पका रही हैं. 

कल्पवासी जीवन जो इंसान जीता है, उसे घास पर सोना पड़ता है, फिर चाहे कितनी भी ठंड क्यों न हो. स्मिता अपना घास का बिस्तर खुद बना रही हैं. 

जहां स्मिता ने टेंट लिया है, वहां आसपास खेत हैं. ऐसे में फावड़ा लेकर स्मिता वहां की खुदाई कर रही हैं, जिससे जगह को एक बराबर किया जा सके. 

साधुओं और पंडितों के साथ स्मिता यज्ञ भी करती दिख रही हैं. लाल रंग का कुर्ता पहना है. गले में हर हर महादेव लिखा गमछा डाला हुआ है और हर मंत्र के उच्चारण के बाद वो यज्ञ में आहुति दे रही हैं. 

आसपास के लोगों के साथ मिलकर स्मिता खाना भी पका रही हैं. कम मसालेदार खाना और साधारण जीवन जीना, स्मिता को अच्छा लग रहा है. 

इसके अलावा एक वीडियो स्मिता ने और शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि कल्पवासी जीवन क्या होता है, कैसे जिया जाता है. आसपास जमीन पर बथुआ लगा है, जिसे निकालकर वो उससे खाना बनाएंगी, ऐसा स्मिता बता रही हैं.