एक्ट्रेस ने बैग से बनाया ब्लाउज, उर्फी को छोड़ा पीछे
टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक को एक्टिंग के अलावा भी बहुत से टैलेंट में महारथ हासिल है.
श्वेता को आपने गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा, कृष्णदासी, एक श्रृंगार जेसे कई सीरियलों में एक्टिंग करते देखा होगा.
लेकिन श्वेता सिर्फ एक्टर ही नहीं एक क्रिएटिव आर्टिस्ट भी हैं. वो जिस भी चीज को छू लें उसे खरा कर देती हैं.
श्वेता अपने घर पर ही कई DIY चीजें बनाती हैं, और उनके वीडियोज को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती हैं.
श्वेता ने चप्पल, बेडशीट, बैग से लेकर ब्लाउज तक खुद डिजाइन किए हैं. यहीं नहीं उन्होंने तो बैग से ब्लाउज तक बना डाला है.
श्वेता ने इस क्रिएटीविटी के मामले में एक्सपेरिमेंट क्वीन उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ दिया है.
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जहां हैंड बैग को काटकर ब्लाउज बनाती दिख रही हैं.
श्वेता ने बैग से बने इस ब्लाउज को खुद साड़ी और लहंगे के साथ टीमअप कर के पहन के भी दिखाया.
श्वेता के इस क्रिएटिव काम को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 465K फॉलोअर्स हैं.