हाल ही में 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' फेम श्रुति रावत ने शादी के 7 साल बाद पति निखिल अगावणे से अलग होने का फैसला किया.
कपल के अलगाव की खबर फैंस के लिए बड़े शॉक से कम नहीं थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- हमारी सोच नहीं मिलती थी. झगड़े होते रहते थे. मुझे ऐसी शादी में नहीं रहना था, जिसमें प्यार ना हो. इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया.
'अलग होने के बाद भी हम अच्छे दोस्त हैं और बेटी के लिए अच्छे माता-पिता बने रहने की कोशिश करेंगे. हमें लगा कि जबरदस्ती शादी को क्या खींचना इसलिए अलग हो गए.'
'मेरी पहली शादी नहीं चली इसका मतलब ये नहीं है कि मेरा प्यार और शादी पर से विश्वास उठ गया. हम सब कुछ ना कुछ गलत करते हैं, लेकिन उससे सबक लेना चाहिए.'
'अभी मैं सिंगल हूं और मेरा पूरा फोकस अपने करियर पर है. पर हां मैं फिर से प्यार करने के लिए तैयार हूं और अपने फ्यूचर के लिए एक्साइटेड हूं.'
'यहां तक मैं चाहती हूं कि निखिल को भी कोई अच्छी लड़की मिल जाए और वो उसके साथ खुश रहें.'
श्रुति रावत ने दिसंबर 2016 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड निखिल अगावणे से शादी रचाई थी. 2019 में वो एक बेटी की मां भी बनीं.
उम्मीद करते हैं कि श्रुति और निखिल दोनों ही अपनी लाइफ में खुश रहेंगे.