312947726 851985695809735 382121218793938090 n

तलाक के बाद फ‍िर प्यार की तलाश में टीवी एक्ट्रेस, बोलीं- गलती होती है...

AT SVG latest 1

3 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

316449834 131086916422082 5881382075021763096 n

हाल ही में 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' फेम श्रुति रावत ने शादी के 7 साल बाद पति निखिल अगावणे से अलग होने का फैसला किया.

दूसरी शादी को तैयार एक्ट्रेस

349017693 961909671593033 5941593685289724769 n

कपल के अलगाव की खबर फैंस के लिए बड़े शॉक से कम नहीं थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है.  

Snapinsta.app 347565918 18374749249048252 8667295939003824240 n 1080

 ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- हमारी सोच नहीं मिलती थी. झगड़े होते रहते थे. मुझे ऐसी शादी में नहीं रहना था, जिसमें प्यार ना हो. इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया. 

336515217 595749319112421 7891489494994799611 n

'अलग होने के बाद भी हम अच्छे दोस्त हैं और बेटी के लिए अच्छे माता-पिता बने रहने की कोशिश करेंगे. हमें लगा कि जबरदस्ती शादी को क्या खींचना इसलिए अलग हो गए.' 

336210767 1375558093198776 7862616374939168964 n

 'मेरी पहली शादी नहीं चली इसका मतलब ये नहीं है कि मेरा प्यार और शादी पर से विश्वास उठ गया. हम सब कुछ ना कुछ गलत करते हैं, लेकिन उससे सबक लेना चाहिए.' 

303236136 1103499057229495 5892003530770068996 n

'अभी मैं सिंगल हूं और मेरा पूरा फोकस अपने करियर पर है. पर हां मैं फिर से प्यार करने के लिए तैयार हूं और अपने फ्यूचर के लिए एक्साइटेड हूं.'

329788302 231041179351522 6683711104604502926 n

'यहां तक मैं चाहती हूं कि निखिल को भी कोई अच्छी लड़की मिल जाए और वो उसके साथ खुश रहें.'

308493727 1074122373288763 3031543354361651935 n

श्रुति रावत ने दिसंबर 2016 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड निखिल अगावणे से शादी रचाई थी. 2019 में वो एक बेटी की मां भी बनीं. 

347442492 18372007177048252 87774140152520927 n

 उम्मीद करते हैं कि श्रुति और निखिल दोनों ही अपनी लाइफ में खुश रहेंगे.