7 साल बाद टूटी एक्ट्रेस की शादी, तलाक का किया ऐलान, 1 बेटी की है मां

1 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट की दुनिया में तलाक एक आम बात हो चुकी है. सितारों के रिश्ते जितनी तेजी से जुड़ते हैं, उतनी तेजी से टूटते भी हैं. अब टीवी एक्ट्रेस श्रुति रावत की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. 

पति से तलाक ले रही एक्ट्रेस

'क्या हाल मिस्टर पांचाल' फेम एक्ट्रेस श्रुति रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने पति निखिल अगावणे से अलग होने का ऐलान कर दिया है. 

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में एक लंबा नोट लिखकर बताया कि वो और उनके पति अब अलग हो रहे हैं. 

 एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- काफी सोच-विचार के बाद निखिल और मैंने पति-पत्नी का रिश्ता खत्म करके अपने अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है. 

'हमारे बीच करीब एक दशक तक दोस्ती रही, जिसके लिए हम खुद को लकी मानते है. ये हमारे रिश्ते का कोर था.'

'हमें यकीन है कि आगे भी हमारे बीच एक स्पेशल बॉन्ड कायम रहेगा. हम अपने चाहने वालों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो हमें सपोर्ट करें और हमें प्राइवेसी दें.' 

बता दें कि श्रुति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड निखिल से साल 2016 में शादी रचाई थी. लेकिन अब शादी के 7 साल बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है. दोनों की एक बेटी भी है.

कपल का बसा-बसाया घर टूटने पर फैंस काफी शॉक्ड हैं और दोनों को हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं. 

श्रुति रावत की बात करें तो एक्ट्रेस 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' शो के अलावा 'बड़ी दूर से आए हैं' में भी नजर आ चुकी हैं.