33 की उम्र में शादी रचाएगी एक्ट्रेस, फैमिली को मनाने के लिए बेलने पड़े पापड़, कौन है दूल्हा?
बॉयफ्रेंड संग शादी करेगी एक्ट्रेस
श्रेनु पारिख टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं.
श्रेनु पर फैंस फिदा रहते हैं. लेकिन एक्ट्रेस के दिल में तो कोई और ही बसता है.
श्रेनु ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब सिंगल नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं अक्षय के साथ कमिटेड हूं. मैं और अक्षय पहले एक दूसरे को अच्छे से समझना चाहते थे और तभी अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करना चाहते थे.
'हम इस चीज को लेकर क्लियर थे कि अगर हमारी फैमिली नहीं मानेगी तो हम अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगे. हम दोनों फैमिली ओरिएंटेड हैं.'
श्रेनु ने कहा कि अक्षय की फैमिली तो मान गई थी, लेकिन उन्हें अपनी फैमिली को मनाने में समय लगा, क्योंकि उनका परिवार चाहता था कि वो गुजराती लड़के से शादी करें.
Video Credit: Instant Bollywood
लेकिन अक्षय से एक-दो बार मिलने के बाद श्रेनु की फैमिली ने भी दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी.
Video Credit: Instant Bollywood
शादी की बात पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो और अक्षय इस साल के अंत तक शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगे.
Video Credit: Instant Bollywood
फैंस श्रेनु पारिख को दुल्हन बनते देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. आपका क्या कहना है?