26 April 2023 PC: Instagram

पति से अलग हुई एक्ट्रेस, टूटा सात जन्मों का रिश्ता, शादी के 10 साल बाद ले रही तलाक

एक्ट्रेस की टूटी शादी


एक्ट्रेस और मॉडल शोनाली नागरानी अपने पति शिराज भट्टाचार्य से अलग हो गई हैं. एक्ट्रेस के बीते कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images


शोनाली ने शिराज संग साल 2013 में शादी रचाई थी. लेकिन 2019 की शुरुआत में कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

Pic Credit: Getty Images

शोनाली ने अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी टूटती शादी को लेकर दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि वो पति से तलाक ले रही हैं, जो अभी प्रोसेस में है. 

Pic Credit: Getty Images

शोनाली ने कहा- हम दोनों फरवरी 2019 में ही अलग हो गए थे. लेकिन तलाक की प्रक्रिया अभी चल रही है. 

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने कहा- एक समय पर मैं इमोशनली बर्बाद हो गई थी. काम और खुद पर फोकस करने के लिए एनर्जी ही नहीं बची थी. मैं खुद से नफरत करने लगी थी. 

Pic Credit: Getty Images

'मुझे पता नहीं चला कि मैंने पुरानी शोनाली को कब खो दिया, जिसे हंसते-मुस्कुराते रहना पसंद था.'

Pic Credit: Getty Images

'शादी के बाद मैंने 5 साल तक काम नहीं किया था, जिसकी वजह से मुझे करियर को दोबारा शुरू करने में मुश्किल हुई.' 

Pic Credit: Getty Images

'सोशल मीडिया पर मैंने दिखाने की कोशिश की कि मैं बिजी हूं, लेकिन हकीकत में मेरे पास काम नहीं था. एक टाइम पर मैं इतना टूट गई थी कि मैंने मुंबई और शोबिज छोड़ने का सोच लिया था.' 

Pic Credit: Getty Images


लेकिन तभी उन्हें कास्टिंग कंपनी से कॉल आई और बिना ऑडिशन के तांडव सीरीज में रोल मिल गया. शोनाली के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था. 

Pic Credit: Getty Images

इस प्रोजेक्ट ने एक्ट्रेस को शोबिज और मुंबई छोड़ने से रोक लिया था. 

Pic Credit: Getty Images