8 April, 2023 PC: Instagram

स्क्रीन पर बूढ़ा दिखने से एक्ट्रेस को नहीं परहेज! बनी जवान बेटे की मां, पर रखी ये शर्त

शो में जवान बेटे की मां बनीं शिरीन

स्क्रीन पर कई एक्ट्रेसेस अपने बराबर या फिर खुद से बड़ी उम्र के स्टार्स की मां का रोल प्ले करती नजर आती हैं.

Pic Credit: Getty Images

कई एक्ट्रेसेस को स्क्रीन पर बूढ़ा दिखने से दिक्कत होती है, लेकिन कई एक्ट्रेसेस मां के किरदारों को प्ले करने से परहेज नहीं करतीं. 

Pic Credit: Getty Images

टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा भी उन्हीं में से एक हैं. शिरीन इन दिनों 'धर्मपत्नी' शो में एक्टर फहमान खान की मां का किरदार निभा रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

स्क्रीन पर जवान बेटे की मां बनने पर शिरीन ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- फहमान की मां बनने के लिए पहले मैं राजी नहीं थी. हम एक ही उम्र के हैं, वो सिर्फ कुछ महीने छोटा है. 

Pic Credit: Getty Images

'रोल को लेकर पहले मेरे दिमाग में बहुत कंफ्यूजन थी, लेकिन बाद में मैंने हां कह दिया. क्रिएटिव टीम ने मुझे मना लिया.' 

Pic Credit: Getty Images

'शो में मां का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है. मुझे खुशी है कि मां का रोल प्ले करने के बावजूद मेरी अहमियत है. अगर रोल दमदार है, तो मुझे मां का रोल प्ले करने से दिक्कत नहीं है.'

Pic Credit: Getty Images

हालांकि, स्क्रीन पर जवान बेटे की मां बनने के लिए शिरीन ने प्रोडक्शन के सामने एक शर्त भी रखी.

Pic Credit: Getty Images

शिरीन ने कहा- मैंने उन्हें कहा कि मैं अपने बालों को सफेद नहीं करूंगी,  ऐसे ही अपना रोल प्ले करूंगी. क्रिएटिव टीम मेरी एक्टिंग से खुश थी, इसलिए उन्हें इस बात से परेशानी नहीं थी.

Pic Credit: Getty Images

शिरीन इससे पहले 'ये है मोहब्बतें', 'बहुत प्यार करते हैं' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. 

Pic Credit: Getty Images