शिल्पा अग्निहोत्री अपने शो ' क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से रातोरात स्टार बन गई थीं. शिल्पा को आज भी उनके इस शो के लिए जाना जाता है.
एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा
शिल्पा अब टीवी पर कम ही दिखती हैं, हालांकि वो यूट्यूब पर काफी फेमस हैं. एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करके अक्सर फैंस को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताती हैं.
अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में शिल्पा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी के समय और शादी के बाद कई बार उनके मृत पिता उनसे मिलने आए हैं.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके मृत पिता ने उनकी शादी में आकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया था.
शिल्पा ने 19 साल पहले साल 2004 में अपूर्व अग्निहोत्री संग सात फेरे लेकर जिंदगी की नई शुरुआत की थी. लेकिन शादी से कुछ साल पहले उनके पिता का निधन हो गया था.
शिल्पा अपने पिता के काफी करीब थीं. अब एक्ट्रेस ने मृत पिता से जुड़े शॉकिंग किस्से शेयर किए हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि 22 साल पहले अस्पताल में जब डॉक्टर्स ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया था, उसके बाद भी उन्हें एहसास हो रहा था कि जैसे उनके पिता उनका हाथ पकड़ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि पिता की मौत के बाद उन्होंने कई बार अपने पिता को देखा है.
एक्ट्रेस ने कहा कि शादी से पहले एक बार वो अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं. एक दिन खिड़की के पास से आवाजें आने लगीं, सब डर गए थे. उस समय शिल्पा ने अपने पिता को खिड़की के पास बैठे देखा था.
एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के समय उनके पिता उन्हें आशीर्वाद देने भी आए थे. फेरों के समय उनके पिता शादी में मौजूद थे.
एक्ट्रेस के शॉकिंग खुलासों ने फैंस को हैरान कर दिया है. वैसे आपका क्या कहना है शिल्पा के खुलासों के बारे में?