'मेरी सांस रुक गई', काम के लिए बेटे से दूर होकर तड़पी एक्ट्रेस, एक्टिंग छोड़ चला रही करोड़ों का बिजनेस

19 Mar 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक एक बिजनेवुमन बन चुकी हैं. वो कई रेस्टोरेंट चला रही हैं.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

हालांकि, काम के लिए नन्हे बेटे को छोड़कर जाना अदिति के लिए आसान नहीं होता. हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके अदिति ने बताया कि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के साथ मदरहुड को बैलेंस करना कितना मुश्किल होता है.

अदिति ने पोस्ट में बताया कि वो दूसरी बार बेटे के बिना ट्रैवल कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि बेटे से सेपरेट होना उनके लिए कितना मुश्किल होता है. 

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा- कई बार मुझे ऐसा लगा कि मेरी सांस रुक गई है. फिर मुझे एहसास हुआ कि ऐसा नहीं है कि मैं गलत तरीके से सांस ले रही हूं, यह सिर्फ उससे दूर होने की फीलिंग है. 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मुझे नहीं पता कि सही क्या है और गलत क्या है....लेकिन मुझे इतना पता है कि जब मैंने बेटे के बिना एक रात बिताई तो तब भी मैं उसे महसूस कर सकती थी. 

मैंने महसूस किया कि प्यार का मतलब यह जानना है कि कब खूबसूरती से अलग होना है, ताकि आप और भी गहराई से जुड़ सकें. 

अदिति मलिक की बात करें तो वो बीते 13 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं. आखिरी बार वो टीवी स्क्रीन पर 2012 में दिखी थीं. वो अब बिजनेस चलाती हैं और 8 रेस्टोरेंट की मालकिन हैं.