शफक नाज एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. शफक बिग बॉस ओटीटी फेम फलक नाज की छोटी बहन भी हैं.
शफक ने बताए मैरिज प्लान्स
शफक अपने टीवी करियर के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अब शफक ने अपनी डेटिंग लाइफ और शादी पर चुप्पी तोड़ी है.
एक्ट्रेस शफक विदेशी बिजनेसमैन जीशान को लंबे समय से डेट कर रही हैं. बीते दिनों उनकी शादी की खबरें भी सामने आईं, फिर कहा गया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
अब इन वायरल खबरों का शफक ने सच बताया है. टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वो और उनका बॉयफ्रेंड साथ ही हैं. उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है.
शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी शादी की तारीख पक्की हो गई थी, लेकिन फिर किसी वजह से पोस्टपोन करनी पड़ी.
शफक ने कहा कि वो एक बिग फैट इंडियन वेडिंग चाहती हैं. उनकी ख्वाहिश है उनकी शादी फिल्मी अंदाज में हो. सभी रस्में धूमधाम से हों.
शफक ने कहा कि अपने दिमाग में वो अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचा चुकी हैं. एक्ट्रेस बोलीं- शादी हमारे लिए सिर्फ एक फॉर्मेलिटी है. जब भी ये होगी लोगों को पता चल जाएगा.
'मैं उनमें से हूं जिसे फिल्मी शादी चाहिए. मेरे दिमाग में हम दोनों शादीशुदा हैं और मैं इससे खुश हूं.'
शफक की बात करें तो वो महाभारत, चिड़िया घर, कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.